Bharat Express

गूगल के AI का नया मामला आया सामने , PM Modi पर आपत्तिजनक जवाब देने पर हुई यह कार्रवाई

Google AI on PM Modi: गूगल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बार्ड को जेमिनी नाम से रिब्रांड किया है. हालांकि इसे लगातार विवादों का सामना करना पड़ रहा है…

Gemini AI

जेमिनी एआई

Google AI on PM Modi: AI भविष्य में मानव के लिए कहीं खतरा न बन जाए, इसकी चिंताओं के बीच भारत में एक नया विवाद सामने आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में गूगल के एआइ टूल जेमिनी (Google Gemini) ने जो जवाब दिया उसके कारण इस पर भेदभाव करने के आरोप लग रहे हैं. केंद्र सरकार जेमिनी के जवाब को ‘आपत्तिजनक और अवैध’ मानते हुए नोटिस देने की तैयारी कर रही है.

क्या है पूरा मामला?

एक यूजर ने बताया कि जब उन्होंने गूगल के AI टूल Gemini से PM मोदी के बारे में पूछा तो AI ने जो जवाब दिया वह भेदभाव पूर्ण है. जानकारी के लिए जब जवाब का सोर्स पूछा गया, तो AI ने कुछ विशेषज्ञों का हवाला दिया, जिनका नाम नहीं बताया गया. ट्विटर यूजर ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया उसमें उन्होंने पूछा था कि क्या मोदी फासीवादी हैं? यही सवाल जब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में पूछा गया तब AI टूल ने गोलमोल जवाब दिया. गूगल के AI टूल Gemini के इस जवाब को भेदभाव बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इसकी काफी आलोचना भी की जा रही है.

अब गूगल को सरकार थमाएगी नोटीस

केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ये आईटी आईटी एक्ट के नियम 3(1)(बी) का सीधा उल्लंघन और आपराधिक संहिता के कई प्रावधानों का उल्लंघन हैं. वहीं अब सरकार Google को नोटिस भेजने की योजना बना रही है, जिसमें यह पूछा जाएगा कि Gemini इस तरह की जानकारी क्यों दे रहा है. IT मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस मामले को गंभीरता से लिया और इसे IT नियमों के उल्लंघन और कई दंड संहिता प्रावधानों का उल्लंघन बताया.

इससे पहले भी लगें है आरोप

यह पहली बार नहीं है जब Google की AI को गलत जानकारी देने का आरोप लगाया गया है. सरकार इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या Gemini अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बारे में इसी तरह की पूछताछ का जवाब देने से कतराता है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read