Apple
Apple Ad Controversy: आईफोन की निर्माता कंपनी Apple को अपने नए iPad Pro के विज्ञापन पर इतनी आलोचना झेलनी पड़ी कि उसे माफी मांगनी पड़ गई. कंपनी ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने iPad Pro को लॉन्च किया था. कंपनी ने बेहतर प्रमोशन के लिए एक ‘क्रश’ विज्ञापन जारी किया, जिसमें कई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और क्रिएटिव चीजों को एक बड़ी सी मशीन के नीचे कुचलते हुए दिखाया गया था.
हालांकि यह प्रचार अभियान कंपनी के लिए उल्टा पड़ गया. विज्ञापन सामने आने के बाद लोगों ने एप्पल को लताड़ना शुरू कर दिया. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के भी कई दिग्गजों ने भी एप्पल की कड़ी आलोचना की. जिसके बाद एप्पल ने आईपैड क्रश विज्ञापन से जुड़े विवाद के संबंध में अपनी चुप्पी तोड़ी है.
सोशल मीडिया पर हुआ विरोध
सोशल मीडिया पर कई मशहूर हस्तियों ने इस विज्ञापन की आलोचना की. इसमें भारतीय अभिनेता ऋतिक रोशन भी शामिल हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इस विज्ञापन को ‘दुखद और अज्ञानतापूर्ण’ बताया. ब्रिटिश अभिनेता Hugh Grant भी विज्ञापन से नाराज लगे. उन्होंने लिखा, ‘मानवीय अनुभव का विनाश। सिलिकॉन वैली के सौजन्य से.’ आलोचनाओं के बाद Apple ने टेलीविजन पर विज्ञापन प्रसारित करने की योजना कथित तौर पर रद्द कर दी गई है.
I think the ad would work much better if it was reversed. All the objects should be expanding out of the iPad rather than being crushed into it
made this edited version in five minutes (thanks iMovie!) pic.twitter.com/TZxzpuYzXu
— kepano (@kepano) May 8, 2024
ऐड एज को दिए एक बयान में एप्पल के मार्केटिंग कम्युनिकेशन के वीपी टोर माइरेन ने कहा कि हमारा लक्ष्य हमेशा उन असंख्य तरीकों का जश्न मनाना है जिनसे यूजर खुद को अभिव्यक्त करते हैं. iPad के जरिये अपने विचारों को जीवन में लाते हैं. हम इस वीडियो के साथ चूक गए और हमें इसका खेद है.’
विज्ञापन में क्या था
‘क्रश’ टाइटल के विज्ञापन को एप्पल के यूट्यूब चैनल पर 10 लाख से अधिक बार देखा गया है. बीते 7 मई को एप्पल के Let Loose इवेंट के दौरान प्रसारित और सीईओ टिम कुक द्वारा लॉन्च किए गए विज्ञापन में संगीत वाद्ययंत्रों (कैमरा, गिटार, पियानो आदि) और रचनात्मकता के अन्य प्रतीकों को एक विशाल हाइड्रोलिक क्रशर द्वारा कुचलते हुए दिखाया गया था. अंत में क्रशर से नया आईपैड निकलता हुआ नजर आता है.
ये भी पढ़ें:Sarkari Naukri: 10वीं पास के लिए Air Force में नौकरी, सैलरी है बेहतरीन; तुरंत करें आवेदन
यूजर्स ने विज्ञापन को बताया विनाशकारी
विज्ञापन को एप्पल के सीईओ टीम कुक ने एक्स पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘नए iPad Pro से मिलिए. अब तक का सबसे पतला प्रोडक्ट, अब तक का सबसे एडवांस डिस्प्ले, एम4 चिप की अविश्वसनीय शक्ति के साथ. बस उन सभी चीजों की कल्पना करें, जिन्हें बनाने के लिए इसका उपयोग किया जाएगा.’ सोशल मीडिया यूजर्स ने विज्ञापन की आलोचना करते हुए दावा किया है कि यह ‘विनाशकारी’ है.
-भारत एक्सप्रेस