Bharat Express

SBI समेत इन तीन बैंकों पर RBI का बड़ा एक्शन, लगा इतना जुर्माना, जानें वजह

Penalty On Banks: आरबीआई ने रेगुलेटरी नियमों के उल्लंघन में यह कार्रवाई की है. इन बैंकों पर लगभग 3 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया है. साथ ही एक एनबीएफसी पर भी पेनल्टी लगाई गई है.

RBI Bank

आरबीआई

Penalty On Banks: SBI समेत 3 बैंकों को RBI की तरफ से तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, RBI ने एक बार फिर से बैंकों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. वहीं, अबकी बार आरबीआई की गाज तीन बैंकों पर गिरी है. इनमें देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई , केनरा बैंक और सिटी यूनियन बैंक मौजूद हैं. इन बैंकों पर कई रेगुलेटरी नियमों के उल्लंघन के चलते लगभग 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

SBI समेत तीन बैंकों पर लगा जुर्माना

RBI ने बीते दिन बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर सबसे ज्यादा यानी की 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. बैंक पर आरोप है कि उसने डिपॉजिटर अवेयरनेस फंड स्कीम के कुछ नियमों का उल्लंघन किया है. वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय बैंक ने सिटी यूनियन बैंक पर 66 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. बैंक पर आरबीआई के एनपीए अकाउंट्स से जुड़े इनकम रिकग्निशन के प्रुडेंशियल नियमों और एडवांस प्रोविजनिंग नियमों के अलावा नो योर डायरेक्शन रूल के उल्लंघन का आरोप है. केनरा बैंक पर भी कुछ दिशानिर्देशों का पालन न करने का आरोप है. इसलिए बैंक पर 32.30 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई गई है.

क्या होगा ग्राहकों पर असर?

वहीं बात करें आडिशा के राउरकेला में स्थित ओसियन कैपिटल मार्केट लिमिटेड की तो आरबीआई ने इस बैंक पर भी 16 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. कंपनी पर एनबीएफसी से जुड़े नियमों का पालन न करने का आरोप था. RBI समय-समय पर रेगुलेटरी जांच के बाद ऐसी कार्रवाई करता रहता है. वहीं केंद्रीय बैंक ने बताया कि यह जुर्माना रेगुलेटरी जांच में पाई गई कमियों के बाद लगाया जाता है. इन फैसलों का बैंक के कस्टमर्स पर कोई असर नहीं होता है.

ये भी पढ़ें:WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी, अब नहीं ले पाएंगे Profile Picture का स्क्रीनशॉट

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई

31 जनवरी को केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ रेगुलेटरी नियमों के उल्लंघन के चलते डिपॉजिट लेने पर रोक लगा दी थी. जिसकी वजह से पेमेंट्स बैंक 15 मार्च के बाद डिपॉजिट, क्रेडिट ट्रांजेक्शन या टॉप अप नहीं कर सकता. बीते दिन पेटीएम पेमेंट बैंक के को-फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है.

वन97 कम्यूनिकेशन लिमिटेड ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से अपने नॉमिनी को वापस लेने का फैसला किया है जिसके बाद विजय शेखर शर्मा बोर्ड के सदस्य पद से भी इस्तीफा दे दिया है. पेटीएम पेंमेंट्स बैंक लिमिटेड का फ्यूचर बिजनेस अब पुनर्गठित बोर्ड के जरिए चलाया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read