
पीएम किसान योजना
PM Kisan Yojana: भारत सरकार देश के लोगों के लिए एक से बढ़कर एक योजनाएं चलाती है. अलग-अलग लोगों की जरूरत के हिसाब से सरकार अलग-अलग तरह की योजनाएं लेकर आती है. देश की जनसंख्या का आधा से ज्यादा हिस्सा आज भी खेती और किसानों के जरिए ही अपना जीवन बीताता है. इसीलिए सरकार खास तौर पर किसानों की आर्थिक सहायता के लिए कई योजनाएं चला रही है.
इनमें से एक प्रमुख योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है जिसे 2028 में शुरू किया गया था. इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, जिसे तीन किस्तों में उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है. अब तक सरकार ने 18 किस्तें जारी की हैं और किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं किन किसानों को नहीं मिलेगा 19वीं किस्त का लाभ जानें क्या है इसके पीछे की वजह.
इस दिन मिलेगी किसान सम्मान निधी योजना की 19वीं किस्त
देश के 13 करोड़ से अधिक किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना की 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले ही इस बात की जानकारी दी है कि 24 फरवरी 2025 को किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस किस्त को जारी करेंगे. हालांकि, कुछ किसानों को इस बार इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.
किन किसानों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ?
भारत सरकार ने भारत सरकार ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ई केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना होगा. अगर कोई किसान इन प्रक्रियाओं को पूरा नहीं करता है, तो उसे 19वीं किस्त नहीं मिलेगी. इसीलिए उन किसानों की किस्त के पैसे अटक सकते हैं. जिन्होंने ई केवाईसी नहीं करवाई. और जिन किसानों के खाते में डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की सुविधा बंद है. उनकी भी अगली किस्त अटक के चांस है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में भूकंप के तेज झटके और गड़गड़ाहट की आवाज़! जानें इसके पीछे की वजह
किस्त जारी होने से पहले जरूरी काम
- अगर आप चाहते हैं कि आपको PM Kisan की 19वीं किस्त का लाभ मिले, तो यह सुनिश्चित करें कि आपने ई-केवाईसी पूरी कर ली हो.
- इसके अलावा आपके बैंक अकाउंट में डीबीटी सुविधा चालू हो.
- साथ ही आपकी आधार कार्ड और बैंक डिटेल्स सही हैं.
- आपके खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर अपडेटेड हो.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.