₹52,499 में मिल रहा iPhone 13, यह अब तक की सबसे कम कीमत, खरीदें
त्योहारों का सीजन लगभग आ चुका है. ऐसे में सभी बैंक अपने ग्राहकों को आर्कषित करने के लिए तरह-तरह की ऑफर्स प्रोवाइड करते है. कई ऐसे बैंक हो जिन्होंने अपने ब्याज दरों में काफी बढ़ोत्तरी की है. इसी कड़ी में एक बैंक है जिसने इस फेस्टिव सीजन अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने ब्याज दरों में इजाफा किया है. तो आइए जानते है वो कौन सा बैंक है और कितने का इजाफा हुआ है.
हम जिस बैंक कि बात कर रहें है वो फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक है. जिसने अपने एफडी निवेशकों को बड़ी सौगात दी है. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 8.61 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. बैंक ने फैसला लिया है कि दो करोड़ रुपये से कम जमा वाली एफडी पर ब्याज दर को बढ़ाया जाएगा. साथ ही निवेशकों को 8.61 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 9.21 प्रतिशत का अधिकतम ब्याज दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Ratan Tata Diwali Gift: अब गरीब भी आसानी से ले सकेंगे इलेक्ट्रिक कार, रतन टाटा ने दिया धमाकेदार दिवाली गिफ्ट
बैंक ने अपने 7 दिनों से 10 वर्ष वाली एफडी ऑफर की है. जिसमें निवेशकों को 3 प्रतिशत से लेकर 8.61 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 3.60 प्रतिशत से लेकर 9.21 प्रतिशत ब्याज का फायदा ले सकते है. बैंक ने 750 दिनों की एक स्पेशल एफडी ऑफर की है. इसमें आपको 8.61 प्रतिशत और वरिष्ठ निवेशकों को 9.21 प्रतिशत का ब्याज लाभ दिया जा रहा है. साथ ही 1000 और 500 दिनों की की एफडी पर सामान्य निवेशकों को 8.41 प्रतिशत और 8.21 प्रतिशत का ब्याज लाभ मिल रहा है.
7-14 दिन – 3 प्रतिशत
15-30 दिन – 4.50 प्रतिशत
31-45 दिन – 5.25 प्रतिशत
46-90 दिन – 5.75 प्रतिशत
91-180 दिन – 6.25 प्रतिशत
181-365 दिन – 7.00 प्रतिशत
12- 15 महीने – 7.65 प्रतिशत
15 महीने से अधिक – 499 दिन – 7.85 प्रतिशत
500 दिन – 8.21 प्रतिशत
501 दिन- 18 महीने – 7.85 प्रतिशत
18 महीने एक दिन – 24 महीने- 8.11 प्रतिशत
24 महीने एक दिन – 749 दिन – 8.15 प्रतिशत
750 दिन – 8.61 प्रतिशत
751 दिन -30 महीने – 8.15 प्रतिशत
30 महीने एक दिन – 999 दिन – 8.11 प्रतिशत
1000 दिन – 8.41 प्रतिशत
1001 दिन – 36 महीने- 8.11 प्रतिशत
36 महीने एक दिन – 42 महीने- 8.25 प्रतिशत
42 महीने एक दिन -59 महीने- 7.50 प्रतिशत
59 महीने एक दिन – 66 महीने- 8.00 प्रतिशत
66 महीने एक दिन-84 महीने- 7.00 प्रतिशत
आज हम आपको एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने…
प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…
महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…
प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ की और अभिनेता के घर पर…
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बिलासपुर,…
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…