Bharat Express

Gold Silver Price: सोने-चांदी के दाम में आई तेजी, घर में है शादी तो चेक लें रेट

Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. ताजा रेट पर नजर डालें तो 999 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना बढ़त के साथ 53 हजार के ऊपर बना हुआ है

53 हजार के करीब पहुंचा सोना

भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार सुबह सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. ताजा रेट पर नजर डालें तो 999 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना बढ़त के साथ 53 हजार के ऊपर बना हुआ है, जबकि 999 शुद्धता वाले एक किलो चांदी की कीमत 67 हजार से ऊपर बनी हुई है.

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज सुबह 54,244 रुपये हो गई है. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 49887 रुपये का हो गया है. इसके अलावा 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत बढ़कर 40,846 रुपये हो गई है. वहीं, 585 शुद्धता वाला सोना महंगा होकर आज 31860 रुपए पर आ गया है. इसके अलावा 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी आज 67976 रुपये की हो गई है.

ये भी पढ़ें- UP: फिर खुली यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन विंडो, तुरंत करें Apply

सोने और चांदी की कीमतों में सुबह और शाम दोनों समय बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह के ताजा अपडेट के मुताबिक, 999 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना आज  432 रुपये और 995 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना 430 रुपये महंगा हुआ है. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना 396 रुपये, 750 शुद्धता वाला सोना 324 रुपये और 585 शुद्धता वाला सोना 253 रुपये महंगा हुआ है. वहीं चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 815 रुपए महंगा हो गया है.

24 कैरेट सोने को शुद्ध सोना कहा जाता है. इसमें किसी अन्य धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना कहा जाता है. 22 कैरेट सोने में 91.67 फीसदी शुद्ध सोना होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में अन्य धातुएँ हैं. वहीं, 21 कैरेट सोने में 87.5 फीसदी शुद्ध सोना होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत शुद्ध सोना होता है और 14 कैरेट सोने में 58.5 प्रतिशत शुद्ध सोना होता है.

केंद्र सरकार द्वारा घोषित अवकाश के अलावा शनिवार और रविवार को आईबीजेए द्वारा दरें जारी नहीं की जाती हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के गहनों का खुदरा रेट जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट की जानकारी के लिए आप www.ibja.com पर विजिट कर सकते हैं.

Bharat Express Live

Also Read