Bharat Express

होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी, सरकार बढ़ा सकती है महंगाई भत्ता, जानें किसे मिलेगा लाभ

केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को होली से पहले DA बढ़ोतरी का तोहफा मिल सकता है. यह बढ़ोतरी उनके वेतन में इजाफा करेगी. मार्च 2025 में DA में बढ़ोतरी का एलान संभव है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Dearness allowance likely to increase by 3 to 4 percent

महंगाई भत्ता 3 से 4 फीसदी तक बढ़ने की संभावना

DA Hike 2025: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए ये होली और भी खास बन सकती है. खबरों की माने तो होली 2025 से पहले उन्हें खुशखबरी मिलने वाली है. इस साल होली 14 मार्च को पड़ रही है और माना जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की है. महंगाई से राहत दिलाने के लिए DA में यह बढ़ोतरी की जा रही है जिससे कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स की पेंशन में अच्छा खासा इजाफा होने की उम्मीद है. राज्य सरकार के कर्मचारियों को इस बढ़ोतरी के लिए लंबे समय से इंतजार था जिसे लेकर अभ ऐलान किया गया है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर कब बढ़ेगा महंगाई भत्ता? ‘

महंगाई भत्ते में 12 फीसदी का इजाफा

महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 5वें वेतन आयोग के अपरिवर्तित वेतनमान के तहत 12 फीसदी की वृद्धि की, जो एक जुलाई, 2024 से प्रभावी है. सरकारी प्रस्ताव (जीआर) के अनुसार, डीए को 443 प्रतिशत से संशोधित कर 455 प्रतिशत किया गया है. इसका भुगतान फरवरी, 2025 के वेतन के साथ नकद में किया जाएगा, जिसमें एक जुलाई 2024 से 31 जनवरी, 2025 तक का बकाया भी शामिल है.

जानिए कब बढ़ेगा महंगाई भत्ता?

बता दें कि 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ाया जाता है. पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी से लागू होती है और दूसरी 1 जुलाई से प्रभावी होती है. यानी 2025 की पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी और इसकी आधिकारिक घोषणा मार्च 2025 में की जा सकती है. हालांकि, अभी तक सरकार की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: अगर अभी तक नहीं बना है आपका Birth Certificate तो इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई, यहां जानें पूरा प्रोसेस

कितने कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

राज्य वित्त विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि डीए बढ़ोतरी से लगभग 17 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलने की उम्मीद है. आदेश में कहा गया है कि संशोधित महंगाई भत्ते पर होने वाले खर्च को सरकारी कर्मचारियों के लिए संबंधित वेतन और भत्ते के मद में आवंटित बजटीय प्रावधानों से पूरा किया जाएगा. अनुदान प्राप्त संस्थाओं और जिला परिषद कर्मचारियों के लिए व्यय को उनकी वित्तीय सहायता के लिए निर्दिष्ट उप-शीर्षों के अंतर्गत दर्ज किया जाएगा.

कितना बढ़ सकता है कर्मचारियों का DA?

कर्मचारी संगठनों के मुताबिक, सरकार मार्च 2025 में होली के आसपास केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए वृद्धि 2025) में 3 से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. इसका मतलब है कि प्रवेश स्तर के केंद्र सरकार के कर्मचारी, जिनका मूल वेतन लगभग 18,000 रुपए प्रति माह है, का वेतन 1 जनवरी 2025 से 540-720 रुपए प्रति माह बढ़ सकता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read