Aadhaar Card
Aadhaar card: Aadhaar Card एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसकी जरूरत आजकल लगभग हर काम के लिए पड़ती है. चाहे आपको बैंक खाता खुलवाना हो, या फिर कोई सरकारी योजना का लाभ उठाना हो, आधार कार्ड हर जगह जरूरी हो गया है. यह न केवल आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर काम करता है, बल्कि एक छोटी सी मोबाइल सिम के लिए भी काम करता है. लेकिन जरा सोचिए अगर आपका आधार कार्ड किसी गलत हाथों में पड़ जाए तो क्या होगा. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर आपका आधार कार्ड कहां इस्तेमाल हो रहा है?
6 महीने का रिकॉर्ड कर सकते हैं चेक
बता दें कि आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI लोगों को ये सुविधा प्रदान करता है जिसकी मदद से आप उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ये पता लगा सकते हैं कि आपका आधार कब और कहां इस्तेमाल किया गया. इतना ही नहीं आप पिछले 6 महीने तक का रिकॉर्ड भी चेक कर सकते हैं. ऐसे में अगर आपके कार्ड का कहीं भी गलत इस्तेमाल हो रहा होगा, तो आसानी से आपके सामने आ जाएगा. तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आप इसे कैसे चेक कर सकते हैं.
कैसे कर सकते हैं पता?
- अगर आपक अपना आधार के इस्तेमाल के बारे में पता करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद यहां Aadhaar Services के नीचे की तरफ Aadhaar Authentication History के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना होगा.
- इसके अलावा आपसे आधार नंबर पूछा जाएगा. अपने 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और इसके बाद सिक्योरिटी कोड लिखें.
- फिर Send OTP पर क्लिक करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे सबमिट कर दें.
- आपको Authentication Type देखने को मिलेगा, जहां आप Demographic, Biometric, OTP में से किसी का भी चयन कर सकते हैं.
- इसके साथ ही आपको और भी ऑप्शन दिखाई देंगे. आप जिस तरह के इस्तेमाल की जानकारी लेना चाहते हैं, उसका चयन कर लें.
- इसके बाद आपके सामने 6 महीने की लिस्ट सामने आ जाएगी. इससे आपको पता चल जाएगा कि पिछले 6 महीनों में आपका आधार कहां-कहां इस्तेमाल किया गया है.
हटवा सकते हैं गलत जानकारी
हिस्ट्री अच्छी तरह चेक करें. कहीं कोई गलत जानकारी नजर आए तो उसे आधार सेंटर जाकर तुरंत ठीक करा सकते हैं. अगर आपको किसी भी दुरुपयोग का संदेह है या अपने आधार के उपयोग में कुछ गड़बड़ी मिलती हैं, तो आप तुरंत UIDAI के टोल फ्री नंबर- 1947 पर डायल करके शिकायत कर सकते हैं या ईमेल के माध्यम से help@uidai.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं https://resident.uidai.gov.in/file-complaint पर कॉन्टैक्ट एंड सपोर्ट के ऑप्शन पर जाकर ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते हैं.
-भारत एक्सप्रेस