Bharat Express DD Free Dish

खेती की जमीन गिरवी रखकर कर्ज लेने से पहले जरूर जान लें ये ज़रूरी बातें, वरना हो सकती है बड़ी परेशानी

Agricultural Land Loan: अगर आपके पास कृषि भूमि है और आप उस पर लोन लेना चाहते हैं, तो जरूरी है कि कानूनी प्रक्रिया, स्वामित्व के दस्तावेज, बैंक की शर्तें और ब्याज दर को अच्छे से समझें.

Agricultural Land Loan

Agricultural Land Loan: कई बार जिंदगी में ऐसे हालात आ जाते हैं जब पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए कर्ज लेना मजबूरी बन जाती है. यह कर्ज पर्सनल लोन हो सकता है या फिर किसी संपत्ति को गिरवी रखकर लिया जा सकता है. अगर आपके पास कृषि योग्य जमीन है, तो आप उसे गिरवी रखकर भी बैंक या गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों (NBFCs) से लोन ले सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे, इस प्रक्रिया में छोटी सी चूक भी आपको बड़ी कानूनी परेशानियों में डाल सकती है.

ओरम डेवलपमेंट के संस्थापक प्रदीप मिश्रा बताते हैं कि जमीन गिरवी रखने से पहले यह पुष्टि करना जरूरी है कि उस पर आपका पूर्ण स्वामित्व है. इसके लिए पटवारी से संबंधित कागजात जैसे खतौनी और रिकॉर्ड चेक करवा लें. यह देखना भी जरूरी है कि उस जमीन पर पहले से कोई कर्ज, विवाद या कानूनी रोक तो नहीं है. अगर मालिकाना हक साफ न हो, तो बैंक लोन देने से मना कर सकता है और बाद में कोर्ट-कचहरी के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं.

बैंक की शर्तों को ध्यान से पढ़ें

कृषि भूमि को गिरवी रखकर लोन लेने के लिए कानूनी मंजूरी जरूरी होती है. बैंक की तरफ से भी कुछ नियम होते हैं, जिन्हें समझना बेहद जरूरी है. उदाहरण के लिए, कुछ बैंक NOC यानी ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ मांग सकते हैं. साथ ही, बैंक खुद जमीन का मूल्यांकन करेगा और तय करेगा कि उस पर कितना लोन दिया जा सकता है.

गिरवी रखने का एग्रीमेंट ध्यान से समझें

जब आप जमीन गिरवी रखते हैं, तो एक औपचारिक दस्तावेज तैयार होता है. इसमें जमीन का ब्योरा, लोन की राशि, ब्याज दर और पुनर्भुगतान की समय-सीमा जैसी बातें साफ-साफ लिखी होती हैं. यह भी देखें कि क्या लोन की अवधि में जमीन का उपयोग आपके पास रहेगा या बैंक उस पर कोई रोक लगाएगा.

ब्याज दर की तुलना करें

लोन लेने से पहले अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरों की तुलना करना समझदारी भरा कदम होता है. जहां सबसे कम ब्याज दर मिले, वहां से लोन लेने की कोशिश करें. साथ ही एक मजबूत पुनर्भुगतान योजना बनाएं, जिससे आप समय पर EMI चुका सकें और किसी भी पेनल्टी से बच सकें.

लापरवाही भारी पड़ सकती है

अगर आप तय समय पर लोन नहीं चुका पाए, तो बैंक आपकी जमीन जब्त कर सकता है. ऐसे में कोर्ट का मामला बन सकता है और जमीन जाने का खतरा भी पैदा हो सकता है. इसके अलावा, अगर भविष्य में जमीन की कीमत घट गई, तो नुकसान और बढ़ सकता है.

टैक्स में मिल सकता है लाभ

कभी-कभी खेती की जमीन पर लोन लेने से टैक्स में छूट भी मिलती है, खासकर तब जब उस जमीन से आपको आमदनी हो रही हो. ऐसे में किसी वित्तीय सलाहकार से राय लेना फायदेमंद साबित हो सकता है. सही योजना बनाकर आप इस कर्ज को फायदे का सौदा बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें: अब सफर रहेगा और भी आरामदायक…मोरना से परी चौक तक जल्द दौड़ेंगी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें, जानें कितना होगा किराया? 

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest