Aadhar Ration Card Link
Aadhaar-Ration Link: राशन कार्ड होल्डर्स के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. सरकार ने आधार और राशन कार्ड को लिंक करने की तारीख को एक बार फिर से बढ़ा दिया है.
अगर आपने अभी तक राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है तो आप सरकार द्वारा दिए जा रहे मुफ्त राशन का लाभ नहीं उठा पाएंगे. सरकार ने राशन कार्ड से आधार को लिंक करने की समयसीमा 3 महीने के लिए बढ़ा दी है. अब आप 30 सितंबर 2024 तक राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं. इससे पहले सरकार ने यह समयसीमा 30 जून 2024 तक रखी थी.
लिंक करना क्यों जरूरी
सरकार ने जब से वन नेशन-वन राशन योजना का ऐलान किया है, तब से इसे आधार से जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है. सरकार एक से ज्यादा राशन कार्ड रखने पर रोक लगाने के मकसद से राशन कार्ड को आधार के साथ लिंक कराने पर जोर दे रही है.
दरअसल सरकार सभी गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले (बीपीएल) परिवारों को राशन कार्ड के जरिये सस्ता अनाज और केरोसिन ऑयल देती है, लेकिन जिन लोगों के पास एक से ज्यादा राशन कार्ड हैं, वो ज्यादा राशन ले लेते हैं और जरूरतमंदों को सस्ते अनाज का पूरी तरह से फायदा नहीं मिल पाता है.
पहले भी कई बार बढ़ चुकी है तारीख
बता दें कि सरकार पहले भी कई बार राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की तारीख बढ़ा चुकी है. अब इसे एक बार फिर से बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दिया गया है. आधार कार्ड से राशन कार्ड लिंक करने के बाद सरकार के लिए ये सुनिश्चित करना आसान हो जाएगा कि सभी जरूरतमंदों को उसके हिस्से का खाद्यान्न मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: पीएम किसान योजना के लिए अगर इन लोगों ने किया आवेदन, तो सरकार करेगी पूरी रिकवरी
यहां जानें पूरा प्रॉसेस
1. अगर आप अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी PDS की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करें.
2. हर राज्य का अपना अलग पोर्टल होता है. आप इसे गूगल पर भी सर्च कर सकते हैं.
3. इसके बाद राशन कार्ड को आधार से जोड़ने का ऑप्शन चुने.
4. फिर यहां अपना राशन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें.
5. अब सबमिट बटन पर क्लिक करें आपको एक OTP मिलेगा, जिसे आपको वहां डालना होगा.
6. वेरिफिकेशन होते ही आपका राशन कार्ड आधार से जुड़ जाएगा.
7. आपको SMS के जरिये इसकी जानकारी मिल जाएगी.
8. इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.