
NEET PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2025 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस संबंध में आधिकारिक सूचना बुधवार, 17 अप्रैल 2025 को वेबसाइट पर जारी की गई. इच्छुक उम्मीदवार पूरी जानकारी NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर देख सकते हैं.
आधिकारिक सूचना के अनुसार, यह परीक्षा 15 जून 2025 को (NEET PG 2025 Exam Date) कंप्यूटर आधारित मोड में दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षा से जुड़ी जानकारी जैसे योग्यता मानदंड, परीक्षा पैटर्न और सिलेबस आदि की जानकारी 17 अप्रैल 2025 को दोपहर 3 बजे NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट — https://natboard.edu.in — पर उपलब्ध होगी. उम्मीदवार उसी दिन दोपहर 3 बजे से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकेंगे. आवेदन की आखिरी तारीख 7 मई 2025 रात 11:55 बजे तक है.
NEET-PG एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. NBEMS ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट चेक करते रहें और आवेदन करने से पहले सूचना बुलेटिन को ध्यान से पढ़ें.
NEET PG 2025 Exam Schedule
- ऑनलाइन आवेदन की तिथि 17 अप्रैल से 7 मई 2025
- परीक्षा की तिथि 15 जून 2025
- रिजल्ट की घोषणा 15 जुलाई 2025
NEET PG 2025 Registration: इस तरह से भरें फॉर्म
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए ‘NEET PG 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी बेसिक जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन करें.
- लॉगिन कर के आवेदन फॉर्म ध्यान से भरें.
- परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
- भविष्य के लिए उसका प्रिंट निकाल लें.
फिलहाल, परीक्षा पैटर्न या योग्यता मानदंड में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. आगे आने वाले हफ्तों में शिफ्ट टाइमिंग और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारियां जारी की जाएंगी. अधिक जानकारी और नोटिस डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार NBEMS की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.