Bharat Express

अब चोर नहीं छीन कर भाग पाएगा फोन, गूगल ला रहा ये जबरदस्त फीचर, जानें क्या है इसकी खासियत?

Google: अगर आप एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं और आपको हमेशा फोन चोरी होने का डर लगा रहता है, तो अब ऐसा नहीं होगा. गूगल ने एक कमाल का फीचर पेश किया है, जिसके बाद चोर चोरी करने से पहले कई बार सोचेंगे.

थेफ्ट डिटेक्शन लॉक फीचर

थेफ्ट डिटेक्शन लॉक फीचर

Google I/O 2024: फोन चोरी होने की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती है. कोई रोड़ साइड बात करते हुए यूजर का बाइक से फोन चोरी होना तो कोई चलती ट्रेन में से हाथ मारकर फोन छीन लेना. ऐसी घटनाओं की वजह से स्मार्टफोन यूजर्स ट्रेन, बस और पब्लिक प्लेस पर टेंशन फ्री होकर फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. इसी को ध्यान में रखकर गूगन स्मार्टफोन में जल्द ही एक नया फीचर लाने वाला है जिसके जरिए अगर कोई आपका फोन छीनकर भागा तो फोन अपने आप लॉक हो जाएगा. तो चलिए जानते हैं इस खास फीचर के बारे में.

फोन चोरों की खैर नहीं

पिछले कुछ सालों में फोन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. बाइक चोरी होने पर पुलिस अधिकतर मामलों में चोर और सामान दोनों को पकड़ लेती है लेकिन फोन चोरी होने पर ज्यादातर फोन न मिलता है और न ही चोर. ऐसे में इन सबको ध्यान में रखते हुए गूगल ने हाल ही में एंड्रॉयड 15 OS लॉन्च किया था.

जिसे फिलहाल Samsung के फोन के लिए रोल आउट किया गया है. इस ऑपरेटिंग सिस्टम के साख यूजर्स को कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं. लेकिन अब गूगल एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम का एक अपडेट वर्जन पेश करने जा रही है जिसमें ‘Theft Detection Lock’ फीचर मिलेगा. ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे की आखिर ये कैसे काम करते हैं तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.

ये भी पढ़ें:क्या है PM Vishwakarma Yojana, जिसमें आसानी से मिलेगा 3 लाख का लोन, ऐसे उठाएं लाभ

कैसे काम करेगा ये नया फीचर?

गूगल ने इस फीचर को Motion Sensor के आधार पर डेवलप किया है, जैसे कि माना लीजिए अगर कोई आपका फ़ोन एक झटके में आपके हाथ से छीन ले या फिर टेबल से उठा ले तो यह फीचर खुद ही फोन की स्क्रीन लॉक कर देगा. इतना ही नहीं अगर किसी ने इंटरनेट को बंद करने की भी कोशिश की तब भी फ़ोन लॉक हो जाएगा, क्योंकि चोर की सबसे पहली कोशिश फ़ोन का इंटरनेट बंद करने की होती है, क्योंकि गूगल के ही फाइंड माय डिवाइस वाले फीचर से कहीं वो फोन ट्रैक न हो जाए.

गूगल ने कई प्राइवेसी फीचर्स किए लॉन्च

अब फोन आपका फोन आसानी से ट्रेस हो जाएगा क्योंकि चोर फोन को बंद नहीं कर पाएगा. गूगल ने इसी के साथ कई नए प्राइवेसी फीचर्स भी लॉन्च किए है जैसे ‘Private Spaces’ यहां यूजर्स कुछ एप्स पर पासवर्ड लगा कर अपने डेटा को ज्यादा सुरक्षित रख पाएंगे. इसी के साथ फोन रिसेट करते समय PIN का इस्तेमाल करना पड़ेगा. स्क्रीन शेयर करते समय अब आपको OTP जैसी कोई जानकारी नहीं दिखेगी.

-भारत एक्सप्रेस 

Also Read