Bharat Express

केवल 6 दिन बाकी… फिर खत्म हो रही फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की डेडलाइन, जल्दी करें नहीं तो देने होंगे पैसे

Aadhaar Free Update Deadline : UIDAI द्वारा दी गई आधार कार्ड को फ्री में ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा इसी महीने खत्म हो रही है और इसके लिए डेडलाइन तय की गई है.

Free Aadhaar Card Update

Free Aadhaar Card Update

Aadhaar Free Update Deadline: Aadhaar Card एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसकी जरूरत आजकल लगभग हर काम के लिए पड़ती है. चाहे आपको बैंक खाता खुलवाना हो, मोबाइल सिम लेना हो या फिर कोई सरकारी योजना का लाभ उठाना हो, आधार कार्ड हर जगह जरूरी हो गया है. इस बीच सितंबर का महीना कई जरूरी कामों के लिए महत्तवपूर्ण है.

दरअसल, इसी महीने में आधार कार्ड से जुड़ी डेडलाइन खत्म हो रही हैं. UIDAI अभी 10 साल पुराने आधार को अपडेट कराने की सुविधा बिल्कुल फ्री दे रही है और ये काम बिना पैसे के निपटाने की डेडलाइन सितंबर 2024 में खत्म हो रही है. ऐसे में इसे करने के लिए आपके पास सिर्फ 6 दिन का समय बाकी है इसके बाद आपको इस काम के लिए पैसे देने होंगे.

तुरंत अपेडट कर लें फ्री में आधार कार्ड

अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है तो उसे एक बार जरूर अपडेट कर लें. सरकार की ओर से पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराने को लेकर लगातार अपील की जा रही है. अगर आपने अब तक अपना आधार अपडेट नहीं किया है तो उसे तुरंत 14 सितंबर से पहले अपडेट कर लें.

आधार कार्ड अपडेट की फ्री सर्विस केवल UIDAI पोर्टल पर ही उपलब्ध है. इसकी डेडलाइन को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है और ऐसे में अब ये फ्री सर्विस और आगे बढ़ाई जाने की उम्मीद कम ही नजर आ रही हैं. ऐसे में अगर आपने आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है तो जल्द से जल्द कल लें.

कई बार बढ़ाई जा चुकी है डेडलाइन

UIDAI ने ने 10 साल से ज्‍यादा समय पहले बनवाए गए आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करवाने की सुविधा दी हुई है और इसकी डेडलाइन को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है. पहले इस सर्विस के फ्री में इस्तेमाल करने की अंतिम तिथि को 14 मार्च से बढ़ाकर 14 जून 2024 कर दिया गया था और फिर इसे तीन महीने के लिए और आगे बढ़ाकर 14 सितंबर तक कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: Car Insurance Tips: अगर आपसे हुई ये गलतियां, तो नहीं मिलेगा कार का इंश्योरेंस, यहां जान लीजिए नियम

डेडलाइन के बाद देना होगा चार्ज

UIDAI14 सितंबर तक फ्री में आधार कार्ड अपडेट करवाने का मौका दे रही है. अगर आप फ्री में आधार कार्ड अपडेट करवाना चाहते हैं. तो बिल्कुल देरी मत करें. आपके पास फ्री में आधार अपडेट करने के लिए 6 दिन का समय बाकी है. इसके बाद आपको आधार अपडेट के लिए 50 रुपये चार्ज देना होगा.

ऐसे करें फ्री में आधार कार्ड अपडेट

  • अगर आपको अपना आधार कार्ड फ्री में अपडेट करवाना है तो सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर माई आधार पोर्टल पर जाएं और आधार नंबर-रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी से लॉग इन करें.
  • इसके बाद अपनी डिटेल की जांच करें और अगर डिटेल सहीं हैं तो सही वाले बॉक्‍स पर टिक करें.
  • डेमोग्राफिक जानकारी गलत मिलने पर ड्रॉप-डाउन मेनू से पहचान दस्‍तावेज सेलेक्ट करें और डॉक्‍यूमेंट अपलोड कर दें.
  • ध्यान रहे कि यह दस्‍तावेज जेपीईजी, पीएनजी और पीडीएफ के रूप में अपलोड किया जा सकता है.

-भारत एक्सप्रेस 

Also Read