Bharat Express

नए साल पर पाकिस्तान की जनता पर महंगाई की मार, बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

पाकिस्तान सरकार ने बीते 15 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों का ऐलान किया था. वित्त मंत्रालय ने नई कीमतों के बारे में अधिसूचना जारी कर दी है, जो 1 जनवरी सुबह 12 बजे से लागू हो जाएंगी.

(प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)

पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. 31 दिसंबर की रात जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, पेट्रोल की कीमत में 56 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. एआरवाई न्यूज के अनुसार, अब पेट्रोल की नई कीमत 252.66 रुपये प्रति लीटर होगी.

इसी तरह, हाई-स्पीड डीजल की कीमत में 2.96 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. अब हाई-स्पीड डीजल की नई कीमत 258.34 रुपये प्रति लीटर होगी. ये बदलाव ईंधन की कीमतों में नियमित बदलाव के तहत किए गए हैं, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार और स्थानीय आर्थिक हालात पर निर्भर करते हैं.

नई कीमतों का ऐलान

पाकिस्तान सरकार ने 15 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों का ऐलान किया. जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल की कीमत 252.10 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है. वहीं, हाई-स्पीड डीजल की कीमत में 3.05 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है और अब इसकी नई कीमत 255.38 रुपये प्रति लीटर है.

इसके अलावा, केरोसिन तेल की कीमत में 3.32 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है और अब इसकी नई कीमत 161.66 रुपये प्रति लीटर है. लाइट डीजल तेल की कीमत में भी 2.78 रुपये प्रति लीटर की कमी हुई है और नई कीमत 148.95 रुपये प्रति लीटर तय की गई है.

इस कारण हुई बढ़ोतरी

वित्त मंत्रालय ने नई कीमतों के बारे में अधिसूचना जारी कर दी है, जो बुधवार सुबह 12 बजे से लागू हो जाएंगी. सरकार पेट्रोलियम लेवी घटाने में असमर्थ रही, जिसके कारण पेट्रोलियम की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है. पिछले डेढ़ महीने में कीमतों में 12.14 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.

सूत्रों के अनुसार, 16 अक्टूबर के बाद से हाई-स्पीड डीजल की कीमत में 12.14 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जबकि इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 5.07 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. सूत्रों का कहना है कि सरकार कीमतों में बढ़ोतरी को रोकने के लिए लेवी घटा सकती थी, लेकिन आईएमएफ कार्यक्रम के नियमों ने इसे रोक दिया.

विपक्ष में नाराजगी

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बीते नवंबर में पाकिस्तान में विपक्षी दलों ने पेट्रोलियम की कीमतों में वृद्धि के लिए केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की थी, उनका तर्क था कि इससे मुद्रास्फीति से प्रभावित नागरिकों पर और बोझ पड़ेगा. सरकार के इस फैसले पर कई प्रमुख विपक्षी दलों ने नाराजगी जताई थी, जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और जमात-ए-इस्लामी शामिल हैं.

जियो न्यूज के अनुसार, जमात-ए-इस्लामी के अमीर हाफिज नईम-उर-रहमान ने पेट्रोलियम कीमतों में हाल ही में हुई वृद्धि की कड़ी निंदा की और इसे ‘शर्मनाक’ बताया. जमात-ए-इस्लामी नेता ने आम जनता या औद्योगिक क्षेत्र को राहत प्रदान करने में असमर्थता के लिए सरकार की आलोचना की.

(समाचार एजेंसी आईएएनएस से इनपुट के साथ)

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read