Realme GT 5 Pro: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ने लंबे वक्त बाद अपना कोई प्रीमियम फोन लॉन्च कर दिया है. जी हां, आपने सही समझा, Realme GT 5 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का नया फ्लैगशिफ फोन है और इसे Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आया है. इसके अलावा इस फोन में 16GB रैम, 4,500 nits पीक ब्राइटनेस, 100W फास्ट चार्जिंग और 50MP Sony LYT-T808 सेंसर दिया गया है.
बता दें कि Realme GT 5 Pro का करीबी मुकाबला चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वन प्लस के ही OnePlus 12 के साथ हो सकता है जो कि अगले साल का सबसे प्रीमियम फोन होगा. Realme GT 5 Pro की कीमत की बात करें तो 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 39,800 रुपये का मिला है. 16GB + 512GB वेरिएंट के लिए 46,800 रुपये और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत 50,400 रुपये रखी गई है.
क्या है फोन के स्पेसिफिकेशन
रियलमी के इस स्मार्टफोन को ऑरेंज, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ऑरेंज कलर ऑप्शन को लेदर फिनिशिंग और ब्लैक कलर ऑप्शन को मैट फिनिशिंग के साथ उतारा गया है. Realme GT 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4500 nits पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
यह भी पढें- खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी थी भारतीय संसद को उड़ाने की धमकी, अब विदेश मंत्रालय ने दिया करारा जवाब
कैसा है फोन का कैमरा
Realme GT 5 Pro में 16GB LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP सोनी LYT-T808 सेंसर, 50MP Sony IMX890 पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और 8MP OmniVision OV0810 अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का कैमरा मौजूद है. फोन की बैटरी 5,400mAh की है और यहां 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.