Bharat Express

Reliance-Disney Deal: लंदन में मुकेश अंबानी करने वाले हैं बड़ी बिजनेस डील, OTT इंडस्ट्री में होगा रिलायंस का जलवा

Reliance-Disney Deal: रिलायंस का जलवा ओटीटी एंटरटेनमेंट सेक्टर में देखने को मिल सकता है, चलिए आज आपको इससे रूबरू कराते हैं.

Reliance-Disney Deal: मुकेश अंबानी आज के वक्त में एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन है. इसकी वजह यह है कि उनकी कंपनी रिलायंस भारत की सबसे कीमती कंपनी हैं. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने एक बिग डील की है. इसके बाद एंटरटेनमेंट और मीडिया मार्केट पर दबदबा बढ़ जाएगा. मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कथित तौर पर पिछले हफ्ते लंदन में वॉल्ट डिज्नी कंपनी (Reliance-Disney Deal) के साथ एक गैर-बाध्यकारी या Non-Binding टर्म शीट पर साइन किए हैं.

बता दें कि काफी समय से इस डील को लेकर चर्चाएं जारी थीं. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट मार्केट पर अपना दबदबा बढ़ाने लिए अमेरिका की कंपनी वॉल्‍ट डिजनी कॉर्पोरेशन से बातचीत कर रही है. अब ईटी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मुकेश अंबानी की कंपनी ने लंदन में ये बिग डील की है. इसमें कहा गया है कि 51:49 स्टॉक और कैश मर्जर को फरवरी 2024 तक अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें-UP Politics: ‘हवाई अड्डे’ को लेकर केशव प्रसाद मौर्य और शिवपाल में जुबानी जंग जारी…सपा नेता ने ली चुटकी

गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्री इस डील के जनवरी 2024 के अंत कर फाइनल होने की उम्मीद कर रही है. रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि इस डील के बाद कमान मुकेश अंबानी की रिलायंस के हाथ में होगी और इसके पास कम से कम 51 फीसदी के साथ सबसे बड़ी हिस्सेदारी होगी. वहीं वॉल्ट डिज्नी के पास इस मर्जर वाली कंपनी में 49 फीसदी की हिस्सेदारी होगी. इस डील को लेकर साइन पिछले सप्ताह किए गए हैं. इसमें कहा गया है कि JioCinema भी इस डील का एक हिस्सा होगा.

यह भी पढ़ें-“खुले मन और बंद मुंह से…”, जयराम रमेश ने सीट शेयरिंग पर कांग्रेस का रुख कर दिया साफ

बता दें कि लंदन में हुई इस डील के दौरान Walt Diseny के पूर्व CEO और फिलहाल सलाहकार की भूमिका निभा रहे केविन मेयर (Kevin Mayer) और मुकेश अंबानी के करीबी माने जाने वाले मनोज मोदी (Manoj Modi) भी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार रिलायंस की सहयोगी कंपनी Viacom18 की स्टेप डाउन सब्सिडियरी बनाने का प्लान है. इसें स्टॉक स्वैप के जरिए स्टार इंडिया का मर्जर किया जाएगा, जो कि कंपनी की बड़ी सफलता है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read