Bharat Express

5 New Vande Bharat Express: देश को मिलेंगी एक साथ 5 वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

5 New Vande Bharat Express: देश में एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रही है. हालिया अपडेट के अनुसार, पीएम मोदी विभिन्न मार्गों पर सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे. यह पहली बार होगा जब सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन की 5 यूनिट एक ही दिन परिचालन शुरू करेंगी.

Vande Bharat Express

वंदे भारत एक्सप्रेस

5 New Vande Bharat Express: देश में एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रही है. हालिया अपडेट के अनुसार, पीएम मोदी विभिन्न मार्गों पर सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे. यह पहली बार होगा जब सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन की 5 यूनिट एक ही दिन परिचालन शुरू करेंगी. इसके साथ ही जून के अंत तक, 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करने वाली ट्रेन वंदे भारत की संख्या 23 हो जाएगी. बता दें कि पांच वंदे भारत ट्रेन बेंगलुरु से हुबली-धारवाड़, मुंबई से गोवा, पटना से रांची, भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर के रूट पर चलने जा रही है. यह पहली बार है जब भारतीय रेलवे की ओर से एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है.

मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस

बता दें कि इससे पहले बालासोर ट्रेन त्रासदी को देखते हुए मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ रद्द कर दिया गया था. हालांकि, शहर की कनेक्टिविटी में सुधार करते हुए ट्रेन को अब लॉन्च किया जाएगा. ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड़, रत्नागिरी, कांकावली, थिविम और मडगांव में रुकेगी. ट्रेन 7 घंटे 50 मिनट में 586 किमी की दूरी तय करने की उम्मीद है, जिससे यात्रा में समय की बचत होगी.

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना को झारखंड की राजधानी रांची से जोड़ने के लिए सेमी हाई स्पीड वंदे भारत चलाई जाएगी. पीएम मोदी इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. वंदे भारत ट्रेन के लॉन्च होने से पटना से रांची की दूरी महज कुछ घंटों की रह जाएगी.

भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस

भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मध्य प्रदेश और भोपाल से चलने वाली दूसरी ट्रेन होगी. इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन के राज्य के कई शहरों को जोड़ने की उम्मीद है. हालांकि, ट्रेन के ठहराव के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें:  31 प्रीडेटर ड्रोन, F-18 लड़ाकू विमान, जेट इंजन… अमेरिका के साथ अरबों डॉलर की रक्षा डील, क्या रूस से मुंह मोड़ रहा भारत?

भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

बता दें कि भोपाल से तीसरी वंदे भारत ट्रेन जबलपुर के लिए चलाई जाएगी. इससे यात्रा सुलभ होगी. भोपाल-जबलपुर के बीच 27 जून से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इटारसी रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के स्वागत की तैयारियां भी शुरु हो गई हैं.

बेंगलुरु से हुबली-धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस

बता दें कि बेंगलुरु से हुबली और धारवाड़ तक वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी. इससे राज्य में यात्रियों को राहत मिलेगी साथ ही साथ टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest