Bharat Express

इस देश ने बनाया दुनिया का पहला AI हॉस्पिटल, किसी भी किस्म की बीमारी होने से पहले मिलेगी जानकारी, जानें कब होगा शुरू

AI Hospital: रिसर्चर्स का कहना है कि ये AI Doctors विश्व में किसी भी किस्म की महामारी फैलने और उनके इलाज आदि के बारे में भी सूचना दे सकेंगे.

Artificial Intelligence Hospital

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हॉस्पिटल

AI Hospital: चीन की राजधानी बीजिंग में दुनिया का पहला AI हॉस्पिटल शुरू हुआ है. इस हॉस्पिटल का नाम एजेंट हॉस्पिटल है. इसे शिंघुआ यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स द्वारा तैयार किया गया है. इस हॉस्पिटल में 14 AI डॉक्टर्स और 4 नर्स हैं. ये डॉक्टर्स रोजाना 3 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज करते हैं.

इन डॉक्टर्स को बीमारियां पहचानना, उनका ट्रीटमेंट प्लान बनाना और नर्स को मरीजों का रोजाना ख्याल रखने के मकसद से डिजाइन किया गया है. ये डॉक्टर्स और नर्स लार्ज लैंग्वेज मॉडल की मदद से ऑटोनॉमस तरीके से संचालित होते हैं. इस सिस्टम को सबसे पहले मेडिकल यूनिवर्सिटीज में मदद के लिए उपयोग किया जाएगा.

जानें कब तक होगा शुरू

रिसर्च का कहना है कि ये AI डॉक्टर्स दुनिया में किसी भी किस्म की महामारी फैलने और उनके उपचार आदि के संदर्भ में भी सूचना दे सकेंगे. वहीं एजेंट हॉस्पिटल ने अमेरिका मेडिकल लाइसेंसिंग के परीक्षा प्रश्नों को 93.6 फीसदी एक्यूरेसी के साथ जवाब दिए हैं.

एजेंट हॉस्पिटल के लियू यांग का कहना हैं कि इस AI वर्चुअल हॉस्पिटल से मेडिकल स्टूडेंट्स को भी बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है. साथ ही कम कीमत में लोगों कई तरह की सुविधाएं भी मिल सकती है. इनकी मदद से ज्यादा लोगों तक हेल्थ सुविधाएं पहुंचाई जा सकेंगी. अगले कुछ दिनों में यह हॉस्पिटल शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: Stock Market: चुनावी दिनों में रिकॉर्ड गिरावट के बाद शेयर बाजार में अब आई बंपर तेजी, जानें कैसी रहेगी चाल, कैसे हो सकता है फायदा?

गाड़ियों में फ्यूल भरते हैं AI रोबोट

आपने कभी किसी AI रोबोट को कार में फ्यूल भरते हुए देखा है, भले आपने हॉलीवुड फिल्मों में कार चालक को ही फ्यूल भरते हुए देखा होगा. लेकिन कई देश ऐसे भी है जहां पर फ्यूल भरने के लिए लोगों को नहीं बल्कि AI रोबोट को रखा जाता है. आप इस बात की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि संयुक्त अरब अमीरत के अबू धाबी में नेशनल ऑयल कंपनी ने गाड़ियों में फ्यूल भरने के लिए एआई की मदद से एआई रोबोट को तैयार किया है. ये एआई रोबोट फ्यूल स्टेशन पर बहुत ही आसानी से गाड़ियों में फ्यूल डालने का काम करते हैं.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read