Bharat Express

Post Office की ये है जबरदस्त स्कीम… घर बैठे होगी 20 हजार रूपये की कमाई, बस करना होगा ये काम

Post Office Senior Citizen Savings Scheme : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 8 फीसदी से ज्यादा ब्याज तो मिलता ही है, बल्कि इसमें हर महीने नियमित आय का प्रबंध भी हो जाता है.

Post Office Senior Citizen Savings Scheme

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

Post Office Senior Citizen Savings Scheme: हर कोई अपनी कमाई का कुछ हिस्सा निवेश करता है. जहां उनका पैसा सुरक्षित और सही सलामत रहे और वे यह सोचकर निवेश करते हैं कि जरूरत के समय उन्हें उचित रिटर्न मिलेगा. बुढ़ापे में उसी निवेश से अच्छा रिटर्न पाने के इरादे से पैसा निवेश किया जाता है. कर्ज की वजह से बुढ़ापे में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसी वजह से पोस्ट ऑफिस की ओर से कई योजनाओं की घोषणा की जाती है. इन्ही में से एक स्कीम है पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम जो खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए है और इसमें निवेश पर 8 फीसदी से ज्यादा का सालाना ब्याज भी मिल रहा है यानी बैंक एफडी से भी ज्यादा है.

पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम है कमाल

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में हर आयु वर्ग के लिए अलग-अलग कैटेगरी में स्माल सेविंग्स स्कीम्स चलाई जा रही हैं जिसमें निवेश पर सुरक्षा की गारंटी खुद सरकार देती है. वहीं अगर पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की बात करें तो इसमें कई बैंकों में एफडी की तुलना ब्याज तो ज्यादा मिलता ही है बल्कि इसमें आय भी पक्की हो जाती है और इसमें निवेश करके आप 20 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. POSSC में मिलने वाले इंटरेस्ट रेट की बात करें तो सरकार की ओर से 1 जनवरी 2024 से इसमें निवेश करने वालों को शानदार 8.2 फासदी की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

1000 रुपये से कर सकते हैं निवेश

नियमित आय, सुरक्षित निवेश और टैक्स छूट को ध्यान में रखते हुए भी Post Office Senior Citizen Savings Scheme सबसे फेवरेट स्कीम्स की लिस्ट में शामिल है. इसमें अकाउंट खुलवाकर आप 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. वहीं इस सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम में अधिकतम निवेश की सीमा 30 लाख रुपये तय की गई है. रिटायरमेंट के बाद आर्थिक रुप से ये पोस्ट ऑफिस स्कीम आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है. इसमें 60 साल या उससे अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति या पति-पत्नी के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोला जा सकता है.

ये भी पढ़ें:Byju’s के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर, कंपनी के फाउंडर ने सैलरी को लेकर कही यह बात

5 साल तक कर सकते हैं निवेश

आप इस योजना में अधिकतम 5 साल तक निवेश कर सकते हैं. लेकिन अगर इससे पहले खाता बंद किया जाता है तो नियमों के मुताबिक खाताधारक को जुर्माना देना पड़ता है. इस योजना के तहत कुछ लोगों को छूट भी दी गई है. जिस प्रकार खाता खोलने के समय वीआरएस लेने वाले की आयु 55 साल से अधिक और 60 साल से कम हो सकती है, डिफेंस से रिटायर हुए कर्मचारी की आयु 50 साल से अधिक और 60 साल से कम हो सकती है, हालाँकि, इसके लिए कुछ पाबंदियां और शर्तें भी लगाई गई हैं.

कैसे होगी 20,000 रुपये महीने की कमाई?

आप इस सरकारी स्कीम में महज 1000 रुपये से निवेश शुरु कर सकते हैं और इसमें अधिकतम 30 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है. जमा राशि 1000 के मल्टीपल्स में तय की जाती है. अब इस योजना से नियमित 20,000 रुपये की कमाई के कैलकुलेशन को देखें तो 8.2 फीसदी ब्याज के हिसाब से अगर कोई व्यक्ति लगभग 30 लाख रुपये का निवेश करता है तो उसे 2.46 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा और इस ब्याज को महीने के हिसाब से देखे तो करीब 20,000 रुपये मासिक होता है.

-भारत एक्सप्रेस 

Bharat Express Live

Also Read

Latest