
भारत में रोजाना करोड़ों यात्री ट्रेन के जरिए सफर करते हैं और रेलवे उनके लिए हजारों की संख्या में ट्रेनें चलाता है. खास मौकों पर जैसे होली, रेलवे स्पेशल ट्रेनें भी चलाता है, ताकि अधिक यात्री सफर कर सकें.
इस बार भी होली के मौके पर रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. हालांकि, रेलवे कभी-कभी तकनीकी कारणों या अन्य कारणों से कुछ ट्रेनें कैंसिल भी कर देता है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है. इस बार भी रेलवे ने कुछ ट्रेनें कैंसिल और कुछ डायवर्ट की हैं.
कौन सी ट्रेनें हुईं कैंसिल
होली के दौरान बहुत से लोग एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं, और ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करते हैं. यदि आप भी होली के इस मौके पर यात्रा करने वाले हैं, तो आपको बता दें कि रेलवे की ओर से कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर कटंगी खुर्द स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. इसी कारण कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, और कुछ को डायवर्ट किया गया है.
कैंसिल ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 8 मार्च 2025 से भोपाल स्टेशन से कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 11 मार्च 2025 को सिंगरौली स्टेशन से कैंसिल रहेगी.
डायवर्ट ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 03998 नासिक-धनबाद एक्सप्रेस 9 मार्च 2025 को कटनी साउथ, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सोन नगर, गढ़वा रोड के रास्ते जाएगी.
- ट्रेन नंबर 18010 अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस 9 मार्च 2025 को कटनी मुड़वारा, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सोन नगर, गढ़वा रोड के रास्ते जाएगी.
- ट्रेन नंबर 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस 10 मार्च 2025 को कटनी मुड़वारा, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सोन नगर, गढ़वा रोड के रास्ते जाएगी.
- ट्रेन नंबर 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 10 मार्च 2025 को गढ़वा रोड, सोन नगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी मुड़वारा के रास्ते जाएगी.
यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा पर जाने से पहले इन ट्रेनों के कैंसिल और डायवर्ट रूट की लिस्ट जरूर चेक करें, ताकि यात्रा में कोई परेशानी न हो.
इसे भी पढ़ें- फरवरी में 220 करोड़ से ज्यादा आधार ऑथेंटिकेशन ट्रांजैक्शन हुए, 14 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल दर्ज: केंद्र सरकार
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.