प्रतीकात्मक तस्वीर
Twitter ने शनिवार को घोषणा की है कि वह अपने नियमों को तोड़ने वाले यूजर्स के अकाउंट्स के खिलाफ कम गंभीर कार्रवाई करेगा और उनसे विवादास्पद ट्वीट हटाने और आगे बढ़ने के लिए कहेगा. सीरियस पॉलिसी वॉयलेशन में गलत कंटेंट या गतिविधि में शामिल होना, हिंसा या नुकसान के लिए उकसाना या धमकी देना जैसे अपराध शामिल हैं.
माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने कहा, “हम कम गंभीर कार्रवाई करेंगे, जैसे नीति-उल्लंघन करने वाले ट्वीट्स की पहुंच को सीमित करना या आपको अपने अकाउंट का इस्तेमाल जारी रखने से पहले ट्वीट्स को हटाने के लिए कहना शामिल है.” इसमें कहा गया है कि हमारी नीतियों के गंभीर या जारी, बार-बार उल्लंघन के लिए अकाउंट्स सस्पेंशन रिजर्व रहेगा.
अकाउंट सस्पेंशन के खिलाफ अपील कर सकते हैं यूजर्स
गंभीर उल्लंघनों में अवैध सामग्री या गतिविधि में शामिल होना, हिंसा या नुकसान के लिए उकसाना या धमकी देना, गोपनीयता का उल्लंघन, प्लेटफॉर्म में हेरफेर या स्पैम, और यूजर्स के लक्षित उत्पीड़न में शामिल होना शामिल है. ट्विटर ने कहा कि वह पहले से सस्पेंड अकाउंट्स को सक्रिय रूप से बहाल कर रहा है. ट्विटर ने कहा, “1 फरवरी से, कोई भी अकाउंट सस्पेंशन के खिलाफ अपील कर सकता है और बहाली के लिए नए मानदंडों के तहत मूल्यांकन किया जा सकता है.”
किन अकाउंट्स को नहीं किया जाएगा बहाल
कंपनी ने कहा कि उसने उन अकाउंट्स को बहाल नहीं किया जो अवैध गतिविधि, नुकसान या हिंसा की धमकी, बड़े पैमाने पर स्पैम और प्लेटफॉर्म हेरफेर में शामिल थे, या जब अकाउंट को बहाल करने के लिए हाल ही में कोई अपील नहीं की गई थी. बता दें कि एलन मस्क के ट्विटर के सीईओ बनने के बाद से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म लगातार खबरों में रहा है.
एलन मस्क ने पिछले साल, सार्वजनिक डेटा प्रकाशित करने के मामले में कुछ पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद यह विवाद जोर पकड़ने लगा था. मामले के तूल पकड़ने के बाद ट्विटर की तरफ से जर्नलिस्ट्स के अकाउंट्स बहाल कर दिए गए थे.
-भारत एक्सप्रेस