Bharat Express DD Free Dish

UP BEd JEE 2025 Topper: यूपी बीएड परीक्षा का रिजल्ट जारी, मिर्जापुर के सूरज बने टॉपर; यहां देखें टॉपर्स लिस्ट

UP BEd JEE Topper 2025: उत्तर प्रदेश बीएड जेईई 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी ने टॉपर्स की लिस्ट जारी की है. उम्मीदवार bujhansi.ac.in से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जल्द शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया.

UP BEd JEE 2025 Topper: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी ने 17 जून को उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE) 2025 का परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है. जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर देख सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

इस वर्ष प्रदेश में टॉप रैंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी हैं सूरज कुमार पटेल जो मिर्जापुर के रहने वाले हैं. दूसरे स्थान पर शीबा परवीन (भदोही) और तीसरे पर शिवांगी यादव (जौनपुर) रही हैं. खास बात यह रही कि टॉप 10 में 8 अलग-अलग जिलों के परीक्षार्थियों ने अपनी जगह बनाई है, जबकि एक छात्र बिहार के अररिया जिले से हैं.

देखें टॉपर्स लिस्ट

  • सूरज कुमार पटेल – मिर्जापुर
  • शीबा परवीन – भदोही
  • शिवांगी यादव – जौनपुर
  • प्रद्युम्न सिंह यादव – मऊ
  • रोशन रंजन – अररिया (बिहार)
  • अजीत शर्मा – शाहजहांपुर
  • विप्रष्ठ त्यागी – मेरठ
  • विवेक शुक्ला – उन्नाव
  • मनीष मिश्रा – अलीगढ़
  • विवेक कुमार पटेल – वाराणसी

ऐसे करें यूपी बीएड जेईई 2025 का रिजल्ट डाउनलोड

  • सबसे पहले बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर दिए गए ‘Uttar Pradesh B.Ed Joint Entrance Examination 2025’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ‘Download Scorecard’ के विकल्प को चुनें.
  • अब अपना यूज़र आईडी, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को भरें और सबमिट करें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं.

जानें काउंसलिंग प्रोसेस

यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में बीएड पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए एक अनिवार्य द्वार है. परिणाम घोषित होने के बाद अब अगला चरण है काउंसलिंग प्रक्रिया, जिसकी तिथियां विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही घोषित की जाएंगी. दाखिला प्रक्रिया में अभ्यर्थियों की रैंक, वर्ग (कैटेगरी), सीटों की उपलब्धता और काउंसलिंग के दौरान भरी गई प्राथमिकताओं को ध्यान में रखा जाएगा.

इस साल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 1 जून 2025 को उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 751 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में किया गया था. प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, कुल 3.44 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से लगभग 3.05 लाख परीक्षार्थी वास्तविक रूप से परीक्षा में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: WhatsApp में अब नजर आएंगे ADs, Chat और Status के साथ हुए तीन ये बड़े बदलाव

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read