Bharat Express

UP News: होली पर यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा, चलेंगी 3000 स्पेशल बसें और तीन ट्रेनें

UP News: होली पर तीन हजार बसें अतिरिक्त फेरे लगाएंगी. इसके लिए बस ड्राइवर और कंडक्टर को भी प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा. इसके साथ ही रोडवेज प्रशासन की ओर से जर्जर बसों की मरम्मत कराई जाएगी.

UP News

यूपी रोडवेज की बस (फाइल फोटो)

UP News: इस बार होली पर यात्रियों को परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश भर से तीन हजार नई बसें होली स्पेशल सेवा के रूप में चलाई जाएंगी. इसके साथ ही ये बसें दोगुना चक्कर लगाकर यात्रियों को गंतब्य तक पहुंचाएंगी. इतना ही नहीं यात्रियों की सुविधा के लिए बसों के साथ ही स्पेशल ट्रेनें भी शुरू होने जा रही हैं.

परिवहन निगम मुख्यालय के अधिकारी ने बताया कि इस बार होली 8 मार्च को मनाई जाएगी. इसके चार दिन पहले और पांच दिन बाद तक होगी स्पेशल बसें संचालित होंगी. ऐसे में होली पर घर पहुंचने वालों की भीड़ चार दिन पहले निकलने लगती है. इस वजह से चार मार्च के 13 मार्च तक दस दिनों तक होली स्पेशल बसें चलाने के लिए तैयारी की जा रही है.

परिवहन निगम के पीआरओ अजीत सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि तीन हजार बसों के अतिरिक्त फेरे लगाने वाले बस ड्राइवर और कंडक्टरों को प्रोत्साहन भत्ता भी मिलेगा. पुरानी बसों को ठीक करने के लिए परिवहन निगम मुख्यालय से प्रदेश के 20 क्षेत्रों को दो करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. इन पैसों से बसों की मरम्मत कराकर 28 फरवरी तक मुख्यालय की रिपोर्ट देनी होगी.

पढ़ें ये भी-  Mahashivratri 2023: ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंजा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, रामेश्वर महादेव और महामृत्युंजय मंदिर में भक्तों का उमड़ा सैलाब

रेलवे भी चलाएगा होली स्पेशल ट्रेनें

अगर आप होली पर घर जा रहे हैं और आपको ये चिंता सता रही है कि पता नहीं आपको सीट मिलेगी या नहीं, तो इसके लिए बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि रेल प्रशासन ने होली में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस तरह से आप इन ट्रेनों में सीट बुक कराकर त्योहार पर अपने घर पहुंचने का बंदोबस्त कर सकते हैं.

-ट्रेन नम्बर 04064 आनन्द विहार-जोगबनी टर्मिनल साप्ताहिक चार से 11 मार्च तक चलेगी.

-ट्रेन नम्बर 04070 आनन्द विहार-सीतामढ़ी चार से 11 मार्च तक हर मंगलवार को चलेगी.

-ट्रेन नम्बर 04068 नई दिल्ली-दरभंगा आरक्षित दो से नौ मार्च तक हर सोमवार को चलेगी.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read