Provident Fund: प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट में जमा राशि पर EPFO द्वारा हर साल ब्याज दिया जाता है. पिछले लंबे समय से ईपीएफओ खाताधारकों को इस बात का इंतजार है कि कब उन्हें अपने पीएफ खाते में ब्याज का पैसा मिलेगा. मौजूदा वित्तिय वर्ष 2022-23 भी अब खत्म होने को है, लेकिन अब तक 2021-22 का ही इस मद में ब्याज नहीं जारी किया गया है. करोड़ों की संख्या में नौकरी करने वालों के खाते में अभी तक ब्याज का पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ है.
ट्विटर पर ईपीएफओ से खाताधारक कर रहे शिकायत
इसे लेकर अब PF खाताधारक ट्विटर पर EPFO से इस बात की शिकायत कर रहे हैं. अब इनमें से एक शिकायत पर ईपीएफओ द्वारा इस संदर्भ में जबाव दिया गया है. मौजूदा वित्त वर्ष के लिए EPFO ने पीएफ पर मिलने वाले ब्याज की दर 8.1 फीसदी निर्धारित किया है.
EPFO ने ब्याज की राशि ट्रांसफर करने के संबंध में कहा ये
ट्विटर पर आए शिकायतों का जवाब देते हुए ईपीएफओ ने बताया कि जल्द ही EPFO खाता धारकों के खाते में ब्याज की रकम नजर आएगी. EPFO ने अपने ट्विट में ब्याज की पूरी रकम का भुगतान करने की बात कही है. वहीं उसने कहा है कि खाताधारक को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें: IRCTC Tour Package: रेलवे के टूर पैकेज में करें चार धाम की यात्रा, बार-बार नहीं मिलते ऐसे मौके, जानें पूरी डिटेल
घटाया गया ब्याज दर
मार्च 2022 से पहले जहां पीएफ अकाउंट में जमा पर मिलने वाले ब्याज की दर 8.5 प्रतिशत थी, वहीं अब इसे घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया गया है. ईपीएफओ के इतिहास में बीते 40 सालों के दौरान इसे सबसे कम ब्याज दर बताया जा रहा है. साल 1977-78 में पीएफ अकाउंट में जमा पर मिलने वाले ब्याज की दर 8 प्रतिशत निर्धारित की गई थी.
हालांकि, इसके बाद सालों तक इसकी दर 8.25 प्रतिशत या उससे अधिक बनी रही. साल 2015-16 में तो ब्याज की दर 8.8 फीसदी थी. खाते में आने वाले ब्याज की रकम के विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा कई तरह के विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं. जिनके द्वारा इस बात की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.