Bharat Express

क्या उन किसानों को भी मिलेगा PM किसान योजना का लाभ जो दूसरो की जमीन पर करते हैं खेती? यहां जान लीजिए नियम

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ा अपडेट है. योजना का लाभ पा रहे किसानों के खातों में फरवरी, 2025 में 19वीं किश्त जारी हो सकती है.

PM Kisan Yojana

पीएम किसान योजना

PM Kisan Yojna: भारत सरकार देश में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई शानदार योजनाएं लेकर आती रहती है. इन योजनाओं के तहत सरकार देश में कृषि क्षेत्र में पैदावार बढ़ाकर किसानों की आय में वृद्धि करना चाहती है. हालांकि आज भी देश में करोड़ों किसान आर्थिक रूप से काफी कमजोर है. इस किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए केंद्र सरकार एक बेहद ही शानदार योजना लेकर आई है जिसका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है.

इस योजना के तहत हर साल सरकार किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. यह रकम किसानों के खाते में 3 किश्तों में भेजी जाती है जिसमें हर 4 महीने के अंतराल में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. लेकिन अब सवाल यह है कि क्या इस योजना का लाभ ऐसे किसानों को भी मिलता है जो सरकार या फिर पट्टे की जमीन पर खेती करते हैं? आइए आपको इसका जवाब बताते हैं.

कब हुई थी योजना की शुरुआत?

भारत सरकार ने इस योजना को साल 2019 में लॉन्च किया था. इसका मुख्य उद्देश्य छोटे किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है जिससे वे अपनी खेती में सुधार कर सकें और आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें. इस योजना के तहत सरकार ने अब तक 18 किस्त जारी कर दी है. अब किसान 19वीं किस्त का काफी बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं.

किन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ?

किसान सम्मान निधि योजना के तहत केवल उन छोटे किसानों के खातों में पैसे भेजे जाते हैं जिनके नाम पर कृषि भूमि रजिस्टर्ड होती है. किराए पर या फिर पट्टे पर जमीन लेकर खेती कर रहे किसान इस योजना के लिए पात्र नहीं होते हैं. अगर आप इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं इसका जानकारी के लिए आप पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर पता कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मंईयां सम्मान योजना को लेकर हुआ बड़ा बदलाव, अब इस डॉक्यूमेंट के बिना महिलाओं को नहीं मिलेंगे पैसे, आ गया नया अपडेट

बढ़ सकती है किसान सम्मान निधि की किस्त

बता दें कि अब तक पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर हो चुकी है. वहीं 19वीं किस्त का इंतजार करने वाले किसानों के लिए एक बड़ी खूशखबरी है. योजना का लाभ पा रहे किसानों के खातों में फरवरी 2025 में 19वीं किस्त जारी हो सकती है. वहीं योजना को लेकर बड़ा अपडेट है कि सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि बढ़ाने पर विचार कर रही है. बता दें कि इस योजना में 4000 रुपये का इजाफा हो सकता है. अभी तक सालाना राशि 6000 रुपये है जो बढ़कर 10,000 तक हो सकती है. कहा जा रहा है कि इस बार के बजट में इशका प्रावधान हो सकता है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read