
मंईयां सम्मान योजना
Maiya Samman Yojna New Update: भारत में महिलाओं को आधी आबादी के नाम से जाना जाता है. इसलिए सरकार महिला सशक्तिकरण और उनको आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए समय-समय पर कई योजनाएं चलाती है. इस क्रम में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार भी महिलाओं के लिए एक ऐसी योजना लेकर आई है जिसे महिलाओं को आर्थिक रूप से मदद मिल सके. हम बात कर रहे हैं मंईयां सम्मान योजना की.
इस योजना के तहत झारखंड सरकार की ओर से तकरीबन 58 लाख महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आप इस योजना से जुड़े है तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. दरअसल हाल ही में मईयां सम्मान योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. नए अपडेट के अनुसार अब योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने एक दस्तावेज को अहम कर दिया है. चो चलिए जानते हैं आखिर कौन सा है वो दस्तावेज.
क्या है मंईयां सम्मान योजना?
झारखंड सरकार मौजूदा समय में मंईयां सम्मान योजना के तहत करीब 58 लाख रुपये महिलाओं को दिया जा रहा है. बता दें कि इस योजना में दिए जाने वाली लाभ की राशि में सरकार की ओर से बढ़ोतरी कर दी गई है. इस बीच योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है कि राज्य सरकार ने योजना का लाभ लेने के लिए डॉक्यूमेंट को जरूर कर दिया है. मतलब अब इस डॉक्यूमेंट के बिना आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
इस डॉक्यूमेंट के बिना महिलाओं को नहीं मिलेंगे पैसे
दरअसल, हम जिस डॉक्यूमेंट की बात कर रहे हैं उसका नाम आधार कार्ड है. आगे से जिन लाभार्थी महिलाओं के पास आधार कार्ड नहीं होगा उनको बैंक खाते में मंईयां सम्मान योजना का किस्त का पैसा नहीं दिया जाएगा. नई व्यवस्था के अनुसार अब महिलाओं को योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड रखना बेहद जरूरी है. यही नहीं उनको आधार कार्ड का वेरिफिकेशन भी कराना होगा.
यह भी पढ़ें: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब बजट में PM किसान योजना की बढ़ेगी राशि? हो सकता है बड़ा ऐलान
कैसे मिलेगा योजना का लाभ
आपको बता दें कि जिन महिला लाभार्थियों के पास आधार कार्ड है उनको योजना का लाभ लेने के लिए एनरोलमेंट सेंटर जाकर आधार कार्ड के लिए आवेदन करना होगा. हालांकि जब तक उनका आधार कार्ड बनकर नहीं आता तब तक उनको योजना के लिए निर्धारित किए गए 10 दस्तावेजों में से किसी एक के आधार पर लाभ मिल सकता है. जिनमें ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर कार्ड और राशन कार्ड जैसे कई दस्तावेज शामिल हैं.
इस दिन जारी हो सकती है अगली किस्त
बता दें कि झारखंड सरकार की ओर से मंईयां सम्मान योजना में जल्द ही अगली किस्त जारी की जा सकती है. इतना ही नहीं सरकार 28 या 29 जनवरी को इस योजना की अगली किस्त जारी कर सकती है. प्रदेश की लाखों महिलाओं को इस किस्त का लाभ मिलेगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.