अब फ्री में देखिए एक से बढ़कर एक धांसू वेब सीरीज
OTT के शौकीन अब भारत में भी बहुत बड़ी संख्या में हो चुके हैं. जिसे देखो वो आए दिन किसी न किसी नई वेब सीरीज या फिल्म की चर्चा करता है. नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, सोनी लिव जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हर दिन एक से बढ़कर एक धांसू वेब सीरीज रिलीज होती हैं. लेकिन इन वेब सीरीज को देखने के लिए आपके पास सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता पड़ती है. इसके लिए आपको महीने या साल का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म ऐसे भी हैं, जहां आप बेहतरीन वेब सीरीज देख सकते हैं, वो भी बिल्कुल मुफ्त. यकीन नहीं हो रहा तो यहां खुद ही देख सकते है.
एमएक्स प्लेयर
‘एमएक्स प्लेयर’ एक फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म माना जाता है. इस पर ‘आश्रम’ जैसी एंटरटेनिंग सीरीज मुफ्त में देखने को मिल रही है. आप बिना सब्सक्रिप्शन के यहां वेब सीरीज देख सकते हैं. हालांकि बीच-बीच में आपको एड देखने को जरूर मिलती हैं. वहीं इस प्लेटफॉर्म पर एक-दो नहीं बल्कि 12 भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध है.
वूट सिलेक्ट
स्ट्रीमिंग ऐप वूट पर भी बिना सब्सक्रिप्शन के आप आसानी से वेब सीरीज देख सकते हैं. यहां आप फ्री के कंटेंट भी स्ट्रीम कर सकते हैं. इतना ही नहीं वूट पर आप कलर्स और एमटीवी के कई शो भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी तरह के पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं.
जियो सिनेमा
जियो सिनेमा ऐप पर भी आप मुफ्त में फिल्में, वेब सीरीज और सीरियल्स देख सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म को यूज करने के लिए आपके पास जियो का सिम होना जरूरी है. जियो यूजर्स ही इस पर फ्री में कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं. हिंदी के अलावा आप कई भाषाओं में कंटेंट देख सकते हैं.
अमेजॉन मिनी टीवी
‘अमेजन मिनी टीवी’ पर कॉमेडी, हॉरर, एक्शन, थ्रिलर जैसे कंटेंट को भी आप बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. यहां पर आपको कई भाषा में वेब सीरीज उपलब्ध हैं. ‘अमेजन मिनी टीवी’ स्ट्रीम करने के लिए अमेजन एप या वेब साइट पर जाकर इसके ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ता है.
तुबी
शायद बहुत ही कम लोग इस एप के बारे में जानते होंगे. फ्री कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए तुबि शानदार प्लेटफॉर्म माना जाता है. हॉलीवुड वेब सीरीज को पसंद करने वालों के लिए यह एप काफी बेहतरीन साबित होता है. इसमें गूगल प्ले स्टोर और ऐपल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर आप मुफ्त में कंटेंट देख सकते हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.