Bharat Express

चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर-39 पुलिस और वाहन चोर बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस की जबावी फायरिंग में एक बदमाश घायल

उत्तर प्रदेश पुलिस की थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चोर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. बदमाशों ने चेकिंग के दौरान वाहन ना रोकते हुए फायरिंग कर दी. जिसके जवाब में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.

उत्तर प्रदेश पुलिस की थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चोर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. बदमाशों ने चेकिंग के दौरान वाहन ना रोकते हुए फायरिंग कर दी. जिसके जवाब में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. इस संबंध में पुलिस से बयान जारी कर घटना के बारे में जानकारी दी है.

थाना सेक्टर-39 पुलिस का बयान

बुधवार (12 फरवरी) को थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा सेक्टर-46 के पास चेकिंग की जा रही थी तभी सेक्टर-47/48 की रेड लाईट की तरफ से 02 गाड़ी आती दिखायी दी, जिन्हें देखकर चेकिंग के लिए रूकने का इशारा किया गया परन्तु कार सवार व्यक्ति नहीं रूके और चेकिंग पाइन्ट से थोड़े पहले बने कट से सेक्टर-42 के जंगल में फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बदमाश कार से उतरकर जंगल की तफर भागने लगे. पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए की गयी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.

घायल बदमाश की पहचान सहदेव पुत्र सुखदेव सहानी निवासी ग्राम मझौल, थाना शेरिया वरियारपुर, जिला बेगुसराय बिहार वर्तमान पता जगजीवन नगर, भाटिया मोड़ सिहानी गेट, गाजियाबाद के रूप में हुई है. दो बदमाशों पहला जोगेन्द्र सैनी पुत्र स्व0 नरेन्द्र सैनी निवासी विकास नगर, उत्तम नगर, थाना रनहौडा, नई दिल्ली और दूसरा अनस पुत्र मुकीम निवासी लक्की लाठान, कस्बा जहांगीरपुर, थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है.

बदमाशों के कब्जे से एक अवैध तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस, चोरी की एक ईको गाडी सम्बन्धित मु0अ0सं0-65/25 धारा-303(2) बीएनएस थाना सेक्टर-39, नोएडा व घटना में प्रयुक्त एक वैगनार कार बरामद हुई है. तीनों अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर है, जो पूर्व में भी जनपद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद और दिल्ली से वाहन चोरी की घटनाओं में जेल जा चुके है. बदमाशों के अन्य अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है.

अपराधिक इतिहास का विवरणः

अभियुक्त सहदेव

1.मु0अ0सं0-82/2020 धारा-4/25 आर्मस एक्ट थाना सेक्टर-24, नोएडा .

2.मु0अ0सं0-83/2020 धारा-414 भादवि थाना सेक्टर-24, नोएडा.

3.मु0अ0सं0-571/17 धारा-379,411 भादवि थाना सेक्टर-39, नोएडा.

4.मु0अ0सं0-639/17 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सेक्टर-39, नोएडा.

5.मु0अ0सं0-1087/16 धारा-379,411 भादवि थाना सेक्टर-49, नोएडा.

6.मु0अ0सं0-301/18 धारा-379,411 भादवि थाना इन्द्रापुरम, गाजियाबाद.

7.मु0अ0सं0-788/19 धारा-411,414,467,468,482 भादवि थाना इन्द्रापुरम, गाजियाबाद.

8.मु0अ0सं0-1687/18 धारा-379.,411 भादवि थाना इन्द्रापुरम, गाजियाबाद.

9.मु0अ0सं0-1720/18 धारा-411,414,482 भादवि थाना इन्द्रापुरम, गाजियाबाद.

10.मु0अ0सं0-1757/18 धारा-414,420,467,468,411 भादवि थाना इन्द्रापुरम, गाजियाबाद.

11.मु0अ0सं0-3091/18 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना इन्द्रापुरम, गाजियाबाद.

12.मु0अ0सं0-246/21 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सिहानी गेट, गाजियाबाद.

13.मु0अ0सं0-121/15 धारा-379,411,420,467,468,471 भादवि थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर.

14.मु0अ0सं0-65/25 धारा-303(2),317(5) बीएनएस थाना सेक्टर-39, नोएडा.

 

अभियुक्त जोगेंद्र सैनी

1-मु0अ0सं0-55/23 धारा-379,414 भादवि थाना टप्पल, अलीगढ़.

2-मु0अ0सं0-65/25 धारा-303(2),317(5) बीएनएस थाना सेक्टर-39, नोएडा.

अभियुक्त अनस

1-मु0अ0सं0-65/25 धारा-303(2),317(5) बीएनएस थाना सेक्टर-39, नोएडा.

मीडिया सेल

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read