Bharat Express

Ayodhya: अब इन लाइटों से जगमग होगा राम मंदिर… कई कंपनियों ने दिया प्रेजेंटेशन

राम मंदिर को भव्य बनाने का काम रात-दिन किया जा रहा है.

ram mandir

फोटो-सोशल मीडिया

Ayodhya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जबसे भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है, तब से यहां पर सैकड़ों की संख्या में भक्त रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं तो वहीं भव्य मंदिर के शेष रह गए कार्य को भी तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. इसके अलावा मंदिर का निर्माण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कराया जा रहा है. रात-दिन मजदूर काम करने में जुटे हुए हैं. इसी बीच ताजा खबर सामने आ रही है कि अब राम मंदिर अंतरराष्ट्रीय लाइटों से जगमग होगा. इसके लिए कई कंपनियों ने प्रेजेंटेशन दिया है. मंदिर की छटा रात में और भी दिव्य व आलौकिक प्रतीत हो, इसके लिए फसाड लाइट लगवाने की योजना मंदिर ट्रस्ट की ओर से बनाई जा रही है.

बता दें कि इसी साल 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों हुआ था और राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी. इसी के बाद से मंदिर में सैकड़ों भक्त रामलला के दर्शन के लिए लगातार पहुंच रहे हैं. तो वहीं मंदिर निर्माण में लगभग 4000 से अधिक मजदूर कार्य कर रहे हैं. मंदिर का निर्माण दिसंबर तक पूरा हो जाए, इसके लिए मंदिर निर्माण में लगी कार्यदाई संस्था और भवन निर्माण समिति की प्रत्येक महीने दो दिवसीय बैठक होती है.

ये भी पढ़ें-जानें क्यों अब धरती पर लंबे होते जा रहे हैं दिन? क्या आने वाले सालों में दिखेगा बड़ा बदलाव, नई रिसर्च ने बढ़ाई दुनिया की चिंता

इस दौरान महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फैसला किया जाता है. मिली जानकारी के मुताबिक, मंदिर का निर्माण दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. तो वहीं मंदिर दिन की तरह रात में भी किस तरह से अलौकिक और अद्भुत दिखे इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर की फसाड लाइट लगाने की योजना राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा तैयार की जा रही है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने मीडिया को जानकारी दी कि मंदिर निर्माण का कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. तो वहीं रात में भी मंदिर का छटा अद्भुत दिखाई दे, इसको लेकर लाइटिंग की व्यवस्था पर खास ध्यान रखा जा रहा है. जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंदिर बनाया जा रहा है, तो इसको ध्यान में रखते हुए फसाड लाइटिंग की भी व्यवस्था की जा रही है. अनिल मिश्रा ने बताया कि आज कई कंपनियों ने अपनी फसाड लाइट का प्रेजेंटेशन भी दिया है. सभी लोगों ने उपस्थित होकर उस कार्य को देखा है, जल्द ही इस पर निर्णय होगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read