Bharat Express

Bahraich Violence: इंटरनेट सेवा बंद, पीएसी की 5 कंपनियां तैनात, प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल और शोरूम में लगाई आग

मौके पर जिले के आलाधिकारी मौजूद हैं. वहीं लखनऊ से सीएम योगी के निर्देश पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश बहराइच के लिए रवाना हो गए हैं.

Bahraich

बहराइच में स्थिति तनावपूर्ण.

Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich) में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए पथराव और और फायरिंग के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. फायरिंग में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने जमकर तोड़-फोड़ की और वाहनों समेत कई दुकानों और प्रतिष्ठानों को आग के हवाले कर दिया है. स्थिति पर काबू पाने के लिए पीएसी की 5 कंपनी के साथ ही जिला पुलिस को तैनात किया गया है. इसके साथ ही महसी क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है.

पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

प्रदर्शनकारियों ने एक अस्पताल और होंडा शोरूम में आग लगा दी. पुलिस हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. वहीं सोमवार की सुबह जब मृतक का शव गांव पहुंचा तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हजारों की संख्या में लोग शव को लेकर तहसील के लिए निकल पड़े. पुलिस ने भीड़ तो तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर Bahraich रवाना

मौके पर जिले के आलाधिकारी मौजूद हैं. वहीं लखनऊ से सीएम योगी के निर्देश पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश बहराइच के लिए रवाना हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस पर पथराव और फायरिंग, एक युवक की मौत, भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

पुलिस ने बहराइच हिंसा मामले में 6 नामजद अब्दुल हमीद, सरफराज, फहीम, शेयर खान, ननकाऊ और मारफ अली आरोपी समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. अब तक 30 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसके साथ ही अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read