Bharat Express

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया स्वागत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दौरे में धार्मिक आयोजनों के साथ विकास योजनाओं पर जोर दिया। उन्होंने युवाओं को 47 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया और अयोध्या के विकास की समीक्षा की.

Yogi Adityanath
Aarika Singh Edited by Aarika Singh

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या के दौरे पर रहे. सीएम योगी सुबह 10 बजे के करीब सरयू नदी किनारे स्थित रामकथा पार्क पहुंचे, जहां उनका स्वागत अयोध्या के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया. इसके बाद, मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना की और संतों से मुलाकात की. इसके बाद वह राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे, जहां रामलला की पूजा अर्चना की और राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर के निर्माण की प्रगति को देखा. सीएम योगी ने राम नवमी मेले की व्यवस्था के बारे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी सदस्यों से भी चर्चा की.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराजा पैलेस राज सदन में आयोजित टाइमलेस अयोध्या साहित्य और आर्ट फेस्टिवल का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने साहित्यकारों से अयोध्या और भगवान श्री राम के बारे में लेखन करने की प्रेरणा दी. मुख्यमंत्री ने राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े अपनी तीन पीढ़ियों के अनुभवों को साझा किया और कहा कि अयोध्या की महानता और संस्कृति को विश्वभर में फैलाना आवश्यक है.

युवाओं के लिए ऋण वितरण और उद्यमिता की प्रोत्साहना

सीएम योगी ने रामकथा पार्क में आयोजित युवा उद्यमी विकास योजना के तहत 1148 युवाओं को 47 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया. साथ ही, उन्होंने युवाओं के स्टार्टअप प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और अयोध्या मंडल को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करने की बात कही.

सीएम योगी ने अयोध्या में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा आयुक्त सभागार में की. उन्होंने राम नवमी मेले की तैयारियों, सफाई, पेयजल व्यवस्था, और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं पर जोर दिया. साथ ही, उन्होंने महाकुम्भ 2025 के अनुभवों के आधार पर आगामी राम नवमी मेले के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की बात की. उन्होंने कहा कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को हर संभव मदद मिलनी चाहिए और उन्हें आरामदायक यात्रा सुनिश्चित की जाए.

अमृत बॉटल्स प्लांट का शुभारंभ

सीएम योगी ने अमृत बॉटल्स के नए प्लांट का शुभारंभ किया और लधानी परिवार को नए निवेश और रोजगार सृजन के लिए बधाई दी. उन्होंने बताया कि प्लांट के पास एयरपोर्ट और रोड की बेहतरीन कनेक्टिविटी है और अयोध्या से बलिया तक वॉटर वे की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने अयोध्या में होटल निर्माण और इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास की आवश्यकता पर जोर दिया.

सीएम योगी का अयोध्या दौरा राज्य के विकास कार्यों के साथ-साथ धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बढ़ावा देने का भी संकेत है. उन्होंने युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के लिए प्रेरित किया और अयोध्या में आने वाली श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read