
विश्व वेटलैंड्स डे पर CM ने गोंडा में 'हम सभी के भविष्य के लिए आर्द्रभूमियों का संरक्षण' विषयक कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
World Wetlands Day: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 फरवरी को गोंडा जिले के पार्वती अरगा पक्षी विहार में ‘हम सभी के भविष्य के लिए आर्द्रभूमियों का संरक्षण’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने आर्द्रभूमियों (Wetlands) के महत्व पर प्रकाश डाला और वेटलैंड्स के संरक्षण के लिए समाज के हर वर्ग को जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया. साथ ही, उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया.
सीएम योगी ने कहा कि वेटलैंड्स का महत्व केवल जलवायु पर ही नहीं, बल्कि जीव-जंतु और वन्यजीवों के लिए भी अत्यधिक है. यह हमारे पारिस्थितिकी तंत्र के महत्वपूर्ण हिस्से हैं, जो जलवायु परिवर्तन, बाढ़ नियंत्रण, और जल संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने वेटलैंड्स की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किए गए प्रयासों की सराहना की और बताया कि देश में रामसर साइट्स की संख्या 23 से बढ़कर 89 हो गई है.
पर्यटन और रोजगार सृजन में वेटलैंड्स की भूमिका
सीएम योगी ने वेटलैंड्स को पर्यटन और रोजगार के अवसरों से जोड़ने की बात की. उन्होंने अयोध्या के पर्यटन विकास का उदाहरण दिया, जहां 2016 में मात्र 2.35 लाख पर्यटक आए थे, जो 2024 में बढ़कर 16.11 करोड़ हो गए. उन्होंने कहा कि इस वृद्धि से स्थानीय लोगों को रोजगार के अनेक अवसर मिले हैं. सीएम ने यह भी कहा कि पार्वती अरगा वेटलैंड्स को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने से गोंडा और आसपास के क्षेत्रों में रोजगार और आर्थिक विकास में वृद्धि हो सकती है.
महिला स्वयं सहायता समूहों के प्रयास को सराहा
सीएम योगी ने महिला स्वयं सहायता समूहों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इन समूहों को आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करने का अवसर मिल सकता है. उन्होंने अमेजन जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी करके इन समूहों के उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री की संभावनाओं पर भी विचार किया. इससे न केवल महिलाओं को आर्थिक लाभ होगा, बल्कि यह क्षेत्र की समग्र अर्थव्यवस्था को भी सुदृढ़ करेगा.
‘UP को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाएंगे’
सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायतों और प्रत्येक परिवार को आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अगर इस दिशा में कार्य किया गया तो अगले कुछ वर्षों में यूपी की आर्थिक स्थिति में भारी सुधार होगा.
लाखों परिवारों को मिली वायु प्रदूषण से राहत
सीएम योगी ने प्रदूषण नियंत्रण और कार्बन उत्सर्जन के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने कहा कि प्रदूषण पर कड़ी नज़र रखने से कार्बन उत्सर्जन को न्यूनतम किया जा सकता है, जिससे पर्यावरण पर सकारात्मक असर पड़ेगा. उन्होंने रसोई गैस कनेक्शन देने के प्रयासों को भी उजागर किया, जिससे लाखों परिवारों को वायु प्रदूषण से राहत मिली है.
विकास की दिशा में लगातार किए जा रहे प्रयास
सीएम योगी ने गोंडा जिले के विकास की दिशा में हुए प्रयासों की सराहना की. उन्होंने बताया कि आठ साल पहले गोंडा देश का सबसे गंदा जनपद था, लेकिन अब इसकी रैंकिंग बेहतर हो चुकी है. इसके अलावा, गोंडा में एक मेडिकल कॉलेज भी स्थापित किया गया है, जो स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करेगा.
विजेताओं को सीएम योगी ने किया सम्मानित
सीएम योगी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को पुरस्कृत भी किया. इनमें चित्रकला, क्विज और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताएं शामिल थीं, जिनमें सभी विजेता बालिकाएं थीं. सीएम ने इन विजेताओं को स्मृति चिह्न, प्रमाण पत्र और धनराशि प्रदान की.
- भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.