
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा के अनावरण से पहले दिया बड़ा बयान
Historical Revival: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में महाराजा सुहेलदेव की 40 फीट ऊंची और 17 टन वजनी अश्वारूढ़ प्रतिमा के अनावरण से पहले एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, “भारत भूमि पर विदेशी आक्रांताओं के नाम पर कोई आयोजन नहीं होना चाहिए. बहराइच का मुख्य आयोजन होगा तो महाराजा सुहेलदेव के नाम पर होगा, बालार्क ऋषि के नाम पर होगा, आदिशक्ति माँ पाटेश्वरी देवी के नाम पर होगा.”
विदेशी आक्रांता के नाम पर कोई आयोजन नहीं होने चाहिए…
बहराइच का मुख्य आयोजन होगा तो महाराजा सुहेलदेव जी के नाम पर होगा, बालार्क ऋषि के नाम पर होगा, आदिशक्ति माँ पाटेश्वरी देवी के नाम पर होगा… pic.twitter.com/RtFFMccAzB
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 10, 2025
इस बयान के माध्यम से उन्होंने स्पष्ट किया कि बहराइच की धरती अब वीरता और सनातन संस्कृति के सम्मान के लिए जानी जाएगी.
महाराजा सुहेलदेव का शौर्य और सम्मान
सीएम योगी ने आगे कहा, “राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव जी के नेतृत्व में सालार मसूद को ऐसी सजा हुई, जो इस्लाम के अनुसार जहन्नुम जाने की गारंटी देता है.” उन्होंने जोर देकर कहा कि महाराजा सुहेलदेव ने जहां विदेशी हमलावर सैयद सालार गाज़ी को परास्त किया, वहीं आज उनकी गाथा को नया शौर्य और सम्मान मिल रहा है. भाजपा प्रवक्ता प्रशांत उमराव ने भी इस प्रतिमा को आक्रांताओं के विरुद्ध हिंदवी विजय का प्रतीक बताया.
‘राष्ट्रवीर’ महाराजा सुहेलदेव जी के नेतृत्व में…
सालार मसूद को ऐसी सजा हुई, जो इस्लाम के अनुसार जहन्नुम जाने की गारंटी देता है… pic.twitter.com/IGkoCskfsS
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 10, 2025
सनातन के सपूतों का गौरवपूर्ण पुनर्स्मरण
इस अवसर पर सीएम योगी ने यह भी घोषणा की कि लखनऊ में महाराजा बिजली पासी का भव्य स्मारक बनाया जाएगा, जो बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के स्मारक की तरह ही होगा. उन्होंने कहा, “ये सनातन के सपूतों का गौरवपूर्ण पुनर्स्मरण है, अब हिंदू महानायकों को मिलेगा वह सम्मान, जो वे सैकड़ों वर्षों से प्रतीक्षारत थे.”
इस बयान से यह स्पष्ट हो गया कि राज्य सरकार हिंदू महानायकों के सम्मान और उनकी गाथाओं को जनता के सामने लाने के लिए कटिबद्ध है.
बहराइच में जैसा स्मारक महाराजा सुहेलदेव जी का बना है, ऐसा ही भव्य स्मारक महाराजा बिजली पासी का हम लखनऊ में बनाने जा रहे हैं…: #UPCM @myogiadityanath
▶️ https://t.co/foohEP3rQp pic.twitter.com/kQRp8sDAwt
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 10, 2025
सैयद सालार गाज़ी जैसों का बखान न हो
सीएम योगी ने यह भी स्पष्ट किया कि सैयद सालार गाज़ी जैसों का महिमामंडन बंद होना चाहिए और मेला महाराजा सुहेलदेव के नाम पर होना चाहिए. उन्होंने कहा, “गाजी जैसों का महिमामंडन बंद हो, मेला तो महाराजा सुहेलदेव के नाम पर होना चाहिए.”
इस बयान से उन्होंने यह संदेश दिया कि विदेशी आक्रांताओं के नाम पर किसी भी तरह के आयोजन को प्रोत्साहित नहीं किया जाएगा.
बहराइच की धरती बनने जा रही है वीरता की नई पहचान, महाराज सुहेलदेव की 40 फीट ऊंची, 17 टन वजनी अश्वारूढ़ प्रतिमा का भव्य अनावरण।
ये केवल प्रतिमा नहीं, ये आक्रांताओं के विरुद्ध हिंदवी विजय का प्रतीक है।
महाराजा सुहेलदेव ने जहां विदेशी हमलावर सैयद सालार गाज़ी को परास्त किया, वहीं आज… pic.twitter.com/jrVf2qPyeI
— Prashant Umrao (@ippatel) June 9, 2025
सीएम योगी के इन बयानों से यह स्पष्ट हो गया है कि बहराइच और लखनऊ में बनने वाले स्मारक हिंदू महानायकों के सम्मान और उनकी गाथाओं को जनता के सामने लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हैं. ये स्मारक न केवल ऐतिहासिक गौरव को पुनर्जीवित करेंगे, बल्कि सनातन संस्कृति और वीरता की नई पहचान भी स्थापित करेंगे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.