Bharat Express

Akhilesh Yadav औरंगजेब को आदर्श मानते हैं या भगवान कृष्ण को? : मंत्री संजय निषाद

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर BJP में शामिल होकर “मलाई खाने” का आरोप लगाया और अखिलेश यादव से पूछा कि वे औरंगजेब या भगवान कृष्ण को आदर्श मानते हैं.

DR. SANJAY NISHAD AKHILESH YADAV

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने मंगलवार को एक तीखा बयान दिया, जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी (SP), बहुजन समाज पार्टी (BSP), और कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि ये पार्टियाँ अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होकर “मलाई खा रही हैं”. यह वही लोग हैं, जो पहले अन्य सरकारों में कमजोर वर्गों को प्रताड़ित करते थे. उन्होंने सीधे तौर पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें यह सोचना चाहिए कि वे अपने आदर्श के रूप में औरंगजेब को मानते हैं या भगवान श्री कृष्ण को.

संजय निषाद ने सुलतानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “सपा, बसपा और कांग्रेस के लोग अब भाजपा में शामिल हो गए हैं और मलाई खा रहे हैं. यह वही लोग हैं जो पिछली सरकारों में भोले-भाले लोगों को सताया करते थे.” मंत्री ने यह भी कहा कि इन पार्टियों के लोग अब भाजपा की नीतियों का फायदा उठा रहे हैं और सत्ता में रहने के दौरान जिस तरह से इन्होंने लोगों को शोषित किया, अब वही लोग सत्ता का आनंद ले रहे हैं.

अखिलेश यादव पर निशाना

संजय निषाद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को सीधे तौर पर चुनौती दी. उन्होंने कहा, “आप औरंगजेब को अपना आदर्श मानते हैं या भगवान श्री कृष्ण को?” यह सवाल उन्होंने समाजवादी पार्टी की नीतियों और उनके नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए पूछा. निषाद का कहना था कि सपा के नेता औरंगजेब जैसे शासक को आदर्श मानते हैं, जो भारतीय इतिहास में अपनी क्रूरता के लिए प्रसिद्ध है. वहीं, उन्होंने भगवान कृष्ण को समाज के सच्चे आदर्श के रूप में पेश किया, जो न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक और राजनीतिक दृष्टि से भी एक प्रेरणा थे.

निषाद समाज के विकास का दावा

मंत्री संजय निषाद ने यह भी कहा कि उन्होंने निषाद समाज के लोगों को “चश्मा पहनाया” है, और अब उनकी तरक्की की राह पर अग्रसर होने का मौका मिला है. उन्होंने यह बयान देते हुए कहा कि निषाद समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “निषादों को पव्वा भर पिलाकर झौआ भर वोट लिया गया. धोबी को वॉशरमैन सरकार ने बनाया और लोगों से टैक्स लिया गया. अब हम निषाद समाज को एक नया दृष्टिकोण दे रहे हैं, जिससे उनकी स्थिति में सुधार हो सके.”

निषाद समाज के लिए विशेष योजनाएं

मंत्री संजय निषाद ने निषाद समाज के लिए कई विकासात्मक योजनाओं की घोषणा की और कहा कि यह पार्टी समाज के लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार में सुधार के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी समाज के प्रत्येक सदस्य को एक नया अवसर देने के लिए तैयार है, जिससे उनका जीवन बेहतर हो सके.

संजय निषाद ने इस बयान में न केवल विपक्षी पार्टियों पर हमला किया, बल्कि निषाद समाज के लोगों के लिए अपनी पार्टी की योजनाओं और दृष्टिकोण को भी स्पष्ट किया. उनका यह बयान राज्य की राजनीति में हलचल पैदा कर सकता है, क्योंकि उन्होंने सीधे तौर पर सपा और अन्य पार्टियों के नेताओं को चुनौती दी और निषाद समाज के लिए नयी दिशा दिखाने का वादा किया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read