
Milkipur By Vote Counting: अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जोर-शोर से जारी है. शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार चंद्रभान पासवान (Chandrabhan Paswan) समाजवादी पार्टी (SP) के प्रत्याशी अजीत प्रसाद (Ajit Prasad) पर भारी बढ़त बनाए हुए हैं. मतगणना राजकीय इंटर कॉलेज, मिल्कीपुर (Milkipur) में चल रही है और दोपहर तक अंतिम नतीजे आने की संभावना है.
हालांकि इस चुनाव में कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं लेकिन असली मुकाबला बीजेपी बनाम सपा बन चुका है. अजीत प्रसाद पूर्व विधायक अवधेश प्रसाद के बेटे हैं और समाजवादी पार्टी के मजबूत प्रत्याशी माने जा रहे हैं. वहीं बीजेपी ने चंद्रभान पासवान पर भरोसा जताया है, जो अब तक शानदार बढ़त बनाए हुए हैं.
इस उपचुनाव को जीतने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पूरी ताकत झोंक दी थी. दोनों ही दलों ने इस सीट को प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया, जिससे यह चुनाव पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया.
हर राउंड में बीजेपी की बढ़त
मतगणना के रुझानों पर नजर डालें तो चंद्रभान पासवान लगातार बढ़त बनाए हुए हैं…
- राउंड 1: बीजेपी 3,995 वोट से आगे
- राउंड 2: बीजेपी 6,217 वोट से आगे
- राउंड 3: बीजेपी 10,170 वोट से आगे
- राउंड 4: बीजेपी 11,635 वोट से आगे
- राउंड 5: बीजेपी 14,265 वोट से आगे
- राउंड 6: बीजेपी 17,192 वोट से आगे
- राउंड 7: बीजेपी 18,680 वोट से आगे
- राउंड 8: बीजेपी 22,078 वोट से आगे
- राउंड 9: बीजेपी 22,078 वोट से आगे
- राउंड 10: बीजेपी 25,378 वोट से आगे
क्या बीजेपी जीत की ओर?
10वें राउंड के बाद बीजेपी के चंद्रभान पासवान 25,378 वोटों की बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि मिल्कीपुर सीट पर कमल खिलने के आसार ज्यादा हैं. हालांकि मतगणना अभी जारी है और आधिकारिक नतीजों का इंतजार करना होगा.
आगे के अपडेट्स के लिए भारत एक्सप्रेस के साथ जुड़े रहें!
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.