
तीन साल बेमिसाल, सरोजनीनगर आभार कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा से बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर ‘तीन साल बेमिसाल, सरोजनीनगर आभार’ दिवस का आयोजन किया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इसके साथ ही वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल के अलावा तमाम नेता और मंत्री शामिल हुए.
कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी
‘तीन साल बेमिसाल, सरोजनीनगर आभार’ कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल का आयोजन भी किया गया. डॉ. राजेश्वर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, आपकी पावन उपस्थिति और आशीर्वचन ने हमें असीम ऊर्जा एवं नई प्रेरणा प्रदान की है!आपने नेतृत्व और अमूल्य मार्गदर्शन के परितः सरोजनीनगर निश्चित रूप से प्रगति, समृद्धि और खुशहाली के नए आयाम स्थापित करेगा.
"तीन साल बेमिसाल,
सरोजनीनगर आभार दिवस!"श्रद्धेय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी, आपकी पावन उपस्थिति और आशीर्वचन ने हमें असीम ऊर्जा एवं नई प्रेरणा प्रदान की है!
आपने नेतृत्व और अमूल्य मार्गदर्शन के परितः सरोजनीनगर निश्चित रूप से प्रगति, समृद्धि और खुशहाली के नए आयाम… pic.twitter.com/TdqoAUguta
— Rajeshwar Singh (@RajeshwarS73) March 12, 2025
डॉ. राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, सरोजनीनगर परिवार की ऊर्जा और संकल्पबद्धता अद्वितीय है. आपका अपार स्नेह और अटूट विश्वास मेरी शक्ति है, अटूट निष्ठा, अटूट समर्थन सरोजनीनगर परिवार की एकता और स्वाभिमान की अभिव्यक्ति है, आप सभी का भी हृदयतल से आभार.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.