
एलपीजी सिलेंडर भरे ट्रक में ब्लास्ट.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शनिवार तड़के एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई. इससे धमाका होने लगा. ब्लास्ट की आवाज दूर तक सुनी जा रही है. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.
सिलेंडर भरे ट्रक में धमाका
धमाका थाना टीला मोड़ क्षेत्र में दिल्ली-वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक के पास हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सिलेंडर से भरे ट्रक में अचानक ही आग लग गई. इसके बाद विस्फोट होने लगा. आवाज दो-तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. धमाके की आवाज सुन इलाके के लोग सहम गए और घरों से बाहर निकल आए. इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई और आग को बुझाने का काम शुरू हो गया. जानकारी के अनुसार ट्रक में 150 से 200 तक सिलेंडर हो सकते हैं.
#WATCH | Ghaziabad Fire Incident | Aftermath of the incident when a fire broke out in an LPG cylinders-laden truck near Bhopura Chowk in Loni, Ghaziabad in Uttar Pradesh.
The police vacated the nearby houses. The fire has been completely doused. No causality has been reported. pic.twitter.com/Y8Z3Pw8oBf
— ANI (@ANI) February 1, 2025
मौके पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी सीएफओ राहुल पाल सिंह ने आईएएनएस से बताया, “आज सुबह करीब 4:35 बजे साहिबाबाद स्टेशन के पास भोपुरा में एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई. दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाया जा रहा है. आग सुबह करीब 4:35 बजे लगी थी और एलपीजी सिलेंडर भरा ट्रक जल रहा है.”
यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: CCTV फुटेज और टोपोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की जांच
धमाके के साथ ही आसमान की ओर उठती लपटें देखी जा सकती हैं. धमाके की आवाज भी सुनाई दे रही है. ये मंजर बेहद खौफनाक है. खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है. हालांकि लोग दहशत में हैं और घरों से बाहर निकल आए और चीख पुकार मच गई.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.