Bharat Express

अपराधियों पर शिकंजा कस रही Noida Police, मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार और चोरी का सामान बरामद

पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, लूट और चोरी के 5 मोबाइल फोन और एक चोरी की बाइक बरामद हुई है.

Noida

पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार.

Noida: नोएडा के सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में 11 मार्च की रात पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस की कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, पुलिस ने दूसरे बदमाश को भागने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार, चोरी के मोबाइल और एक चोरी की बाइक बरामद की.

चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

पुलिस ने बताया कि रात थाना सेक्टर 58 पुलिस टीम विशनपुरा मंडी के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखते ही भागने लगे. इस दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. उन्होंने खुद को पुलिस से घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और दूसरा भाग गया, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया.

दिल्ली और अलीगढ़ के रहने वाले हैं बदमाश

घायल बदमाश का नाम शकील और दूसरे का नाम फरीद है. शकील दिल्ली के त्रिलोकपुरी और फरीद अलीगढ़ का निवासी है. हालांकि, फरीद वर्तमान में दिल्ली के त्रिलोकपुरी में ही रह रहा है. शकील को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अवैध हथियार बरामद

पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, लूट और चोरी के 5 मोबाइल फोन और एक चोरी की बाइक बरामद हुई है. बरामद मोबाइल फोन में से एक मोटोरोला ब्रांड का है, जिससे संबंधित थाना सेक्टर 58 में केस दर्ज है. वहीं, बरामद बाइक को लेकर दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज है.

यह भी पढ़ें- UP: मथुरा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश असद ढेर, लूट-हत्या और डकैती के दर्ज थे 30 मुकदमे

पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी शातिर अपराधी हैं और चोरी व लूट की घटनाओं में संलिप्त रहे हैं. उनके खिलाफ दिल्ली और नोएडा में पहले से ही मामले दर्ज हैं. पुलिस अब इनके अन्य आपराधिक कनेक्शन की जांच कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read