Bharat Express

UP Bypolls 2024: CM योगी आदित्यनाथ यूपी में आज से करेंगे चुनाव प्रचार, जानें कहां-कहां होंगी जनसभाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मीरापुर में पहली चुनावी जनसभा करेंगे. उसके बाद 9 नवंबर को उनकी करहल, सीसामऊ व खैर तथा 10 नवंबर को मझवां, कटेहरी व फूलपुर में जनसभाएं प्रस्तावित हैं.

UP Bypolls 2024: CM Yogi Adityanath election campaign starts today, know where his public meeting will be held

योगी आदित्यनाथ.

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से यूपी की 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए पहले दौर के प्रचार अभियान का आगाज करेंगे. इसकी शुरुआत वह पश्चिमी यूपी से करेंगे. सीएम योगी पहले दिन गाजियाबाद, मीरापुर और कुंदरकी में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा सीट पर मोरना इंटर कॉलेज में पहली चुनावी जनसभा कर माहौल बनाएंगे. इसके बाद कुंदरकी और फिर गाजियाबाद में जनसभाएं करेंगे. वहीं नौ नवंबर को करहल, सीसामऊ व खैर तथा 10 नवंबर को मझवां, कटेहरी व फूलपुर में मुख्यमंत्री की जनसभाएं प्रस्तावित हैं.

इन 9 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव

मुख्‍यमंत्री ने विधानसभा उपचुनाव की कमान अपने हाथों में ले रखी है. उन्होंने सभी नौ विधानसभा सीटों फूलपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ व मझवां तथा मीरापुर में 30 मंत्रियों को प्रभारी मंत्री के रूप में तैनात किया है. सभी प्रभारी मंत्री संबंधित विधानसभा सीटों पर प्रवास कर रहे हैं.

30 मंत्री और संगठन के पदाधिकारी भी तैयार

संगठन के पदाधिकारियों की भी ड्यूटी उपचुनाव वाली सीटों पर लगाई गई है. दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी सभी सीटों पर एक चक्र का कार्यक्रम कर चुके हैं. वहीं, 30 मंत्रियों की टीम और प्रदेश संगठन के पदाधिकारी भी फील्ड में उतर चुके हैं.

ज्ञात हो कि उप चुनाव की घोषणा होने से पहले ही मुख्यमंत्री सभी 9 सीटों पर सभाएं कर चुके हैं और करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी कर चुके हैं. इसके अलावा वह रोजगार मेला के जरिए युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटकर भी माहौल गरमा चुके हैं.

– भारत एक्‍सप्रेस

Also Read