Bharat Express

Uttar Pradesh: फतेहपुर में मालगाड़ियों में टक्कर, दो लोको पायलट घायल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मंगलवार को दो मालगाड़ियों में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो लोको पायलट के घायल होने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक एक गाड़ी ट्रैक पर खड़ी थी, तभी दूसरी गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी.

Train Accident in Uttar Pradesh

फतेहपुर में दो मालगाड़ियों में टक्कर

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मंगलवार को दो मालगाड़ियों में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो लोको पायलट के घायल होने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक एक गाड़ी ट्रैक पर खड़ी थी, तभी दूसरी गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि एक मालगाड़ी के डिब्बे से बाहर उतर गए.

एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि फतेहपुर के खागा के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. लोको पायलट को झपकी आ जाने के कारण हादसा हुआ. इस हादसे में दो लोको पायलट घायल हुए हैं. उन्हें मामूली चोट आई है. उनका इलाज चल रहा है.

क्लियर करवाया जा रहा है ट्रैक

उन्होंने बताया राहत एवं बचाव कार्य जारी है. ट्रैक को क्लियर करवाया जा रहा है. हादसा कानपुर-फतेहपुर के बीच खागा के पास कुकरा गांव में हुआ. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. सुभाष द्विवेदी ने बताया कि दुर्घटना के बाद दो लोग आए थे. उन्हें मामूली चोट लगी थी. उन्हें फस्ट एड और दवा देकर भेज दिया गया. इनमें एक नाम अनुज राज और दूसरे का शिव शंकर यादव है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर हुआ है जिस पर सिर्फ मालगाड़ियां ही चलती हैं. इस कारण यात्री ट्रेनों पर इसका ज्यादा असर नहीं हुआ है. हादसे के बाद कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. रेलवे प्रशासन के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.


इसे भी पढ़ें- UP News: अयोध्या में दलित युवती की नृशंस हत्या मामले में बड़ा खुलासा, तीन युवक गिरफ्तार


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read