
CM Yogi Meets President: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उन्होंने उन्हें ‘सनातन धर्म’ नामक पुस्तक उपहार स्वरूप भेंट की, जो भारतीय संस्कृति और अध्यात्म का प्रतीक मानी जाती है.
राष्ट्रपति भवन के भव्य वातावरण में यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण और आदर से परिपूर्ण रही. योगी आदित्यनाथ पारंपरिक भगवा वस्त्रों में पहुंचे, जबकि राष्ट्रपति मुर्मू ने हल्के फूलों की कढ़ाई वाली साड़ी पहन रखी थी. दोनों नेताओं की यह भेंट भारत की सांस्कृतिक विरासत और विविधता की झलक भी दिखाती है. बैठक के दौरान पृष्ठभूमि में तिरंगा और खूबसूरत सजावट इस अवसर की गरिमा को और बढ़ा रहे थे.
सीएम योगी ने ‘एक्स’ पर दी मुलाकात की जानकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की. उन्होंने लिखा, “आज नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में माननीया राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया. इस अवसर पर उन्हें ‘सनातन धर्म’ पुस्तक भेंट की. अपना समय देने के लिए हृदय से आभार.”
राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आज मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी से शिष्टाचार भेंट की।
अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार मा. राष्ट्रपति जी!@rashtrapatibhvn pic.twitter.com/VwXpfCKZ2a
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 18, 2025
यह पुस्तक भेंट कर मुख्यमंत्री ने भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिक मूल्यों और सनातन परंपरा के संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर दर्शाया. सनातन धर्म को ‘शाश्वत जीवन पद्धति’ कहा जाता है और यह हिंदू धर्म के आध्यात्मिक दर्शन को दर्शाता है, जिसे सीएम योगी अपने सार्वजनिक भाषणों में अक्सर महत्व देते हैं.
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी ये तस्वीर
सोशल मीडिया पर यह मुलाकात खासा ध्यान खींच रही है. कई लोगों ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी हैं और पारंपरिक नारों जैसे “जय श्री राम” और “जय सनातन धर्म” के साथ इस क्षण की सराहना की है.
पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति हैं द्रौपदी मुर्मू
यह भेंट ऐसे समय पर हुई है जब देश में सनातन धर्म की भूमिका को लेकर कई स्तरों पर चर्चा हो रही है. राष्ट्रपति मुर्मू, जो कि देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति हैं, और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच यह संवाद भारतीय संस्कृति की विविध धाराओं के बीच एक मजबूत सेतु का प्रतीक माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: GeM प्लेटफॉर्म पर यूपी बना नंबर-1 राज्य, केंद्र सरकार ने मॉडल की सराहना
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.