

Holi 2025: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार त्योहारों को सुरक्षित और सुचारू रूप से मनाने के लिए पूरी तरह सतर्क है. इसी के तहत उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने होली के अवसर पर एक खास एडवाइजरी जारी की है. इसमें लोगों से सुरक्षित होली मनाने और बिजली बिल समय पर जमा करने की अपील की गई है.
यूपीपीसीएल ने बिजली उपभोक्ताओं और आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि बिजली के खंभों, ट्रांसफार्मरों और तारों के पास होलिका दहन न करें. एडवाइजरी में साफ कहा गया है कि आग की लपटों से बिजली के तार जल सकते हैं, जिससे गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं. इसलिए होलिका दहन बिजली लाइनों से दूर ही करें.
बिजली बिल समय पर जमा करें, नहीं तो कट सकता है कनेक्शन
बिजली विभाग ने बकाया वसूली पर भी जोर दिया है. उपभोक्ताओं को समय पर बिल जमा करने की सलाह दी गई है. बिजली कर्मचारी घर-घर जाकर और फोन के जरिए उपभोक्ताओं से बिल भरने की अपील कर रहे हैं. यूपीपीसीएल ने साफ चेतावनी दी है कि अगर बिल जमा नहीं किया गया, तो कनेक्शन काटा जा सकता है.
योगी सरकार ने यूपीपीसीएल को निर्देश दिए हैं कि होली के दौरान बिजली कटौती न हो. विभाग को यह भी कहा गया है कि सुरक्षा मानकों का पूरा पालन हो. सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि राजस्व वसूली अभियान तेज किया जाए. इसके लिए बिजली विभाग के कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.
यूपीपीसीएल ने दी होली की शुभकामनाएं
यूपीपीसीएल ने सभी उपभोक्ताओं को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही, लोगों से अपील की है कि होली को सुरक्षित और उल्लासपूर्ण तरीके से मनाएं. बिजली विभाग का कहना है कि वह जनता के साथ मिलकर त्योहार को सुरक्षित और खुशहाल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें- होली से पहले सीएम योगी ने 1.86 करोड़ परिवारों को दिया बड़ा तोहफा, सीधे बैंक खातों में भेजी गई धनराशि
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.