Bharat Express

चैंपियंस ट्रॉफी-2025 फाइनल में भारत: क्या रोहित शर्मा का होगा ये आखिरी वनडे? संन्यास पर क्यों शुरू हुई ये चर्चा

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगी, लेकिन साथ ही उनके संन्यास को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर हैं. इस मुद्दे पर टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने सच्चाई से पर्दा उठाया है.

Shubman Gill

Rohit Sharma Retirement Rumors: भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल में जगह बना ली है. रोहित की अगुआई में ही भारत ने आठ महीने पहले टी20 वर्ल्ड कप-2024 का खिताब अपने नाम किया था. अब एक बार फिर उम्मीदें हैं कि रोहित की कप्तानी में टीम यह खिताब जीतेगी, लेकिन साथ ही उनके संन्यास को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर हैं. इस मुद्दे पर टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने सच्चाई से पर्दा उठाया है.

संन्यास की अटकलें

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद से रोहित शर्मा के संन्यास की खबरें लगातार चर्चा में हैं. इस दौरे के बाद बीसीसीआई की एक बैठक में रोहित ने कहा था कि वह कुछ और समय तक टीम के साथ रहेंगे, लेकिन इस दौरान बोर्ड को उनके विकल्प तलाश लेने चाहिए. क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के बाद रोहित संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने वर्ल्ड कप-2024 के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास लिया था.

शुभमन गिल का बयान

न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में होने वाले पहले फाइनल मैच से पहले शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल से रोहित के संन्यास को लेकर सवाल पूछा गया. इस पर गिल ने स्पष्ट किया, “अभी तक हमारी सारी चर्चा सिर्फ मैच और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर केंद्रित रही है. रोहित भाई ने न तो टीम के साथ और न ही मेरे साथ इस बारे में कोई बात की है. मुझे नहीं लगता कि वे अभी इस बारे में सोच रहे हैं. एक बार कल का मैच खत्म होगा, उसके बाद ही वे कोई फैसला लेंगे. अभी तक टीम में इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई है.”

रोहित का बल्लेबाजी फॉर्म

हालांकि, रोहित शर्मा इस समय बल्ले से कुछ खामोश नजर आ रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में उनके बल्ले से अब तक एक भी अर्धशतक नहीं निकला है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल से रोहित और विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने दोनों की तारीफ की. गिल ने कहा, “जो बैटिंग लाइन-अप का मैं हिस्सा रहा हूं, उनमें यह सबसे बेहतरीन है. रोहित वनडे क्रिकेट के महान बल्लेबाज हैं और विराट तो विराट हैं ही.”


इसे भी पढ़ें- IND vs NZ: दोनों टीमों के मौजूदा खिलाड़ी जिन्होंने ICC टूर्नामेंट में कई बार किया खुद को साबित


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read