Bharat Express DD Free Dish

UP Kanwar Yatra पर क्यों मचा है बवाल, क्या वाकई बनाई जाएगी अलग सड़क

पूर्व सपा सांसद एस.टी. हसन ने कहा, “कांवड़ यात्रा एक धार्मिक तीर्थ यात्रा है, यह सच है। लेकिन जब यात्रा के दौरान डीजे जोर-जोर से बजते हैं, तो आसपास के घरों की खिड़कियां तक कांपने लगती हैं। दिल के मरीज अपने कान बंद कर लेते हैं, और जब कोई गाड़ी पास से गुजरती है तो तेज आवाज से वह भी हिलने लगती है… मेरा मानना है कि कांवड़ यात्रा को लेकर लगातार बढ़ रही समस्याओं और ध्यान को देखते हुए सरकार को कांवड़ियों के लिए एक अलग सड़क बनवानी चाहिए…”

Also Read