Bharat Express

Israel Hamas War: हमास के 8 मददगारों पर अमेरिका सख्त, आतंकी फंडिग का समर्थन करने पर लगाया प्रतिबंध

Israel Hamas War: अमेरिका ने हमास को फंडिंग स्ट्रीम का समर्थन करने वाले हमास के आठ अधिकारियों और मददगारों पर प्रतिबंध लगाया है.

joe biden

अमेरिकी प्रेसिडेंट बाइडेन

Israel Hamas War: इजरायल और हमास की जंग में अमेरिका ने खुलकर इजरायल का साथ दिया है. सैन्य मदद से लेकर अमेरिका द्वारा हर तरह की मदद इस जंग में इजरायल को दी गई. वहीं एक बार फिर इजरायल के मददगारों पर सख्ती दिखाते हुए अमेरिकी विदेश विभाग ने हमास के 8 अधिकारियों और मददगारों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

अमेरिका द्वारा लगाए इस प्रतिबंध के पीछे आतंकी संगठनों को मदद पहुंचाने वाली वित्तिय कड़ी को खत्म करना है. वहीं अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने इसे लेकर एक आधिकारिक बयान में कहा कि हमास द्वारा इजरायल पर 7 अक्टूबर को किए गए हमलों के बाद लगाए गए प्रतिबंधों का यह चौथा दौर है.

हमास की आतंकवादी गतिविधि को रोकने के लिए कड़ा कदम

मैथ्यू मिलर ने कहा कि “अमेरिका हमास के 8 अधिकारियों और मददगारों पर विदेश में समूह के हितों का प्रतिनिधित्व करने और उसके वित्त का प्रबंधन करने के लिए प्रतिबंध लगा रहा है.”

मिलर ने अपने बयान में कहा कि “संयुक्त राज्य अमेरिका आज हमास के आठ अधिकारियों और सुविधादाताओं पर विदेश में समूह के हितों का प्रतिनिधित्व करने और उसके वित्त का प्रबंधन करने के लिए प्रतिबंध लगा रहा है.” वहीं उन्होंने आगे कहा कि “अमेरिका हमास की आतंकवादी गतिविधि को रोकने और रोकने के निरंतर प्रयास के तहत हमास पर प्रतिबंध लगाने में ब्रिटेन और सहयोगियों के साथ निकटता से समन्वय कर रहा है.” अमेरिका ने हमास को फंडिंग स्ट्रीम का समर्थन करने वाले हमास के आठ अधिकारियों और मददगारों पर प्रतिबंध लगाया है. आतंकवादी गतिविधि को रोकने के लिए अमेरिका ने यह कदम उठाया है.

इसे भी पढ़ें: Mahadev Betting App Case: दुबई में गिरफ्तार हुआ महादेव बेटिंग ऐप का को-फाउंडर रवि उप्पल, भारत लाने की तैयारी में जुटी ईडी

आतंकवादी गतिविधि पर लगाम लगाना जरूरी

मैथ्यू मिलर ने आगे कहा कि “हमने इस कार्रवाई को यूनाइटेड किंगडम के साथ निकटता से समन्वित किया है, जो समवर्ती रूप से हमास के कई प्रमुख अधिकारियों को प्रतिबंधों के साथ लक्षित कर रहा है. संयुक्त राज्य अमेरिका और हमारे सहयोगी और साझेदार हमारे निरंतर प्रयास के हिस्से के रूप में हमास को फंडिंग स्ट्रीम का समर्थन करने वाले नेटवर्क को खत्म करने की हमारी प्रतिबद्धता में दृढ़ हैं. आतंकवादी गतिविधि को रोकना जरूरी है.”

Bharat Express Live

Also Read