
लॉस एजिल्स के एक और जंगल में लगी आग.
Los Angeles Fire: अमेरिका के लॉस एजिल्स के जंगलों में तांडव मचा रही आग कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब एक और जंगल में आग लग गई है. ये आग कास्टेइक झील के पास स्थित जंगल में लगी है. धीरे-धीरे आग विकराल होती जा रही है, जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों को घर खाली करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. करीब 3,200 हेक्टेयर में ये आग फैल चुकी है.
घरों को खाली कर रहे लोग
जानकारी के मुताबिक, लॉस एंजिल्स में तेज और शुष्क सांता एना हवाएं चल रही हैं, इसी वजह से आग भड़क उठी है, आसपास के इलाको में धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है. एहतियात के तौर पर सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं. वहीं लोग अब घरों को खाली करने में जुटे हुए हैं.
जंगल में आग लगने की वजह से घर खाली कर रहे एक व्यक्ति ने अमेरिका मीडिया से कहा कि “मैं बस यही प्रार्थना कर रहा हूं कि हमारा घर न जले.” लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट जेन्सन ने इलाके के लोगों से तुरंत घर खाली करने की अपील की है.
आग से हजारों घर जलकर खाक
बता दें कि इससे पहले लॉस एंजिल्स में लगी आग ने भीषण तबाही मचाई थी, जिसमें हजारों घर जलकर खाक हो गए हैं. करीब 2 लाख लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है. इस आग में 27 लोगों की मौत भी हुई है.
यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के आते ही America में बांग्लादेशियों के बुरे दिन शुरू, लिया गया ये बड़ा एक्शन, वजह भी आई सामने
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.