
Australian Reporter Shot Los Angeles
अमेरिका का लॉस एंजिल्स हिंसा और आगजनी की आग में झुलस रहा है. सुरक्षाबल उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान रिपोर्टिंग कर रहे एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को गोली लग गई. हालांकि ये गोली रबर की थी. नाइन न्यूज की अमेरिकी संवाददाता लॉरेन टोमासी जब कैमरे पर रिपोर्टिंग कर रही थीं, तभी उनके पैर में गोली लग गई. इसका वीडियो लाइव कैमरे पर कैद हो गया. जो अब वायरल हो रहा है.
वीडियो में टोमासी कह रही हैं. “घंटों तक खड़े रहने के बाद अब स्थिति तेजी से बिगड़ गई है. एलएपीडी घोड़े पर सवार होकर आ रही है और प्रदर्शनकारियों पर गोली चला रही है.” तभी टोमासी को पैर में गोली लग जाती है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी के द्वारा अपने साथी कर्मी को यह कहते सुना जा सकता है कि “तुमने अभी-अभी रिपोर्टर को गोली मार दी”
पत्रकार और कैमरामैन हैं सुरक्षित
वहीं इस संबंध में नाइन न्यूज ने एक बयान जारी किया है. जिसमें उसने कहा है कि लॉरेन टोमासी और उनके कैमरा ऑपरेटर दोनों फिलहाल सुरक्षित हैं. वे इन घटनाओं को कवर करने का अपना काम जारी रखेंगे.
क्यों जल रहा लॉस एंजिल्स?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में घुसे अवैध घुसपैठियों को बाहर निकालने का अभियान चला रहे हैं. जिसका 6 जून से ही लॉस एंजिल्स में विरोध हो रहा है. इसी के तहत अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट ने शहर में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाकर 118 अवैध प्रवासियों को हिरासत में ले लिया. जिसके विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए. जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैलिफोर्निया की राज्य सेना को अपने नियंत्रण में ले लिया है. वहीं लॉस एंजिल्स में नेशनल गार्ड्स को उतार दिया है. जिसके विरोध में लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
डाउनटाउन में इकठ्ठा होना अब गैरकानूनी
लॉस एंजिल्स की मौजूदा स्थिति को देखते हुए पूरे डाउनटाउन लॉस एंजिल्स क्षेत्र को गैरकानूनी सभा घोषित कर दिया है. वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नकाब पहने प्रदर्शनकारियों को तत्काल गिरफ्तार करने का भी आदेश दिया है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.