Bharat Express DD Free Dish

Baba Siddique Murder Case: फरार आरोपी जीशान अख्तर को कनाडा में किया गया गिरफ्तार, भारत लाने की तैयारी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी. गैंग का कहना है कि बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या अभिनेता सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के कारण की गई.

Baba Siddique

बाबा सिद्दीकी.

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी जीशान अख्तर को कनाडा में डिटेन कर लिया गया है. यह जानकारी मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने दी है. मुंबई क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि उन्हें आरोपी जीशान अख्तर की हिरासत में होने की जानकारी मिली है.

जीशान अख्तर वारदात के बाद से फरार था और अब इस बात की जांच की जा रही है कि वह देश से बाहर कैसे पहुंचा. मुंबई पुलिस को शक है कि आरोपी ने विदेश जाने के लिए फर्जी पासपोर्ट का सहारा लिया होगा.

पिछले साल अक्टूबर में हुई थी Baba Siddique की हत्या

बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा में उनके बेटे के ऑफिस के बाहर गोली मारकर की गई थी. गुरमेल सिंह, धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम ने बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाई और घटना स्थल से भागने की कोशिश की. लेकिन, मौके पर मौजूद लोगों की मदद से गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को पकड़ लिया गया, जबकि शिवकुमार गौतम भागने में कामयाब हो गया. बाद में उसे उत्तर प्रदेश के बहराइच से गिरफ्तार किया गया, जब वह नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था.

आरोपियों ने की थी घर और दफ्तर की रेकी

आरोपियों ने दो महीने पहले तक बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) के घर और कार्यालय की रेकी की थी. जांच में पता चला कि आरोपियों के पास पिस्टल और लाइव बुलेट्स थे और वे हमेशा हत्या करने के लिए तैयार रहते थे. 12 अक्टूबर की रात उन्हें मौका मिल गया और उन्होंने फायरिंग की.

Baba Siddique की हत्या की जम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी. गैंग का कहना है कि बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या अभिनेता सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के कारण की गई. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें- डिजिटल अरेस्ट साइबर फ्रॉड केस में CBI ने चार आरोपियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट, ₹7.67 करोड़ की ठगी का मामला

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में इसी साल मुंबई क्राइम ब्रांच ने 4,590 पन्नों की चार्जशीट दायर की है. चार्जशीट के अनुसार, 12 अक्टूबर 2024 की रात गुरमेल सिंह, धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम ने बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाई और घटना स्थल से भागने की कोशिश की. आरोपियों ने पहले बाबा सिद्दीकी के घर और कार्यालय की रेकी की थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read