Bharat Express

‘विपक्षी नेता अपनी पत्नियों की साड़ियां जलाएं…’ India Out Campaign पर भड़कीं Bangladesh की पीएम Sheikh Hasina

Bangladesh PM Sheikh Hasina on India Out campaign: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने आजादी दिवस पर विपक्षी नेताओं की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि इंडिया आउट कैंपेन चलाने वाले नेताओं को पहले अपनी पत्नियों की साड़ियां जलानी चाहिए.

Bangladesh PM Sheikh Hasina on India Out campaign

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना.

Bangladesh PM Sheikh Hasina on India Out campaign: बांग्लादेश में विपक्षी नेताओं की ओर से चलाए जा रहे भारत विरोधी मुहिम इंडिया आउट कैंपेन पर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीएनपी के नेता अपनी पार्टी के कार्यालय के सामने पत्नियों की साड़ियां जलाएं तभी यह साबित होगा कि वे वास्तव में भारतीय उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

बता दें कि पिछले सप्ताह बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी के सीनियर जाॅइंट सेक्रेटरी रुहुल कबीर रिजवी ने भारत पर निशाना साधते हुए कहा था कि भारत बांग्लादेश के लोगों का नहीं बल्कि अवामी लीग का समर्थन करता है. इसलिए बांग्लादेश के लोग इंडिया आउट कैंपेन चला रहे हैं और भारतीय उत्पादों का बहिष्कार कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान अपनी कश्मीरी शाॅल को जला दिया था. वहीं बीएनपी के अन्य नेता जैनुल आबेदीन ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने बांग्लादेश की इच्छा के खिलाफ जाकर हसीना सरकार का समर्थन किया. इसलिए बांग्लादेश के लोग भारतीय उत्पादों का बहिष्कार कर रहे हैं.

शेख हसीना ने ऐसे किया पलटवार

बांग्लादेश की आजादी दिवस पर बोलते हुए पीएम शेख हसीना ने कहा कि बीएनपी के नेता ने अपनी कश्मीरी शाॅल जला दी. क्या ये लोग बताएंगे कि बीएनपी नेताओं की पत्नियों के पास कितनी भारतीय साड़ियां हैं? मैंने बीएनपी नेताओं की पत्नियों को ईद से पहले भारत से आयात की हुई साड़ियां बेचते देखा है. बांग्लादेश की पीएम ने आगे कहा कि उन्हें बताना होगा कि क्या वे भारतीय मसालों के बिना खाना खा सकते हैं? मैं यह जानना चाहती हूं कि क्या वे सच में भारतीय उत्पादों का बहिष्कार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः ‘नमो ऐप की खासियत देखकर हैरान’ , पीएम मोदी ने बिल गेट्स से AI समेत कई मुद्दों पर की चर्चा

भारत पर लगा था ये आरोप

बता दें कि जनवरी 2024 में हुए बांग्लादेश के आम चुनाव का वहां की स्थानीय पार्टियों ने जमकर विरोध किया था. उनका आरोप था कि भारत सरकार यहां के लोगों का नहीं बल्कि बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग का समर्थन करती है. हालांकि इसके जवाब में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत शुरू से ही बांग्लादेश में लोगों की उम्मीदों के अनुरूप शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक चुनावों का समर्थन करता है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली शराब नीति मामला- 1 अप्रैल तक ED की कस्टडी में रहेंगे अरविंद केजरीवाल, एजेंसी ने मांगी थी 7 दिन की रिमांड

Bharat Express Live

Also Read