Bharat Express

Boeing Layoffs : दुनिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग में होगी छंटनी, 17,000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

Boeing’s Mass Layoffs: हवाई जहाज बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बोइंग के कर्मचारियों के लिए बड़ा झटका लगने जा रहा है. अगले कुछ महीनों में बोइंग में छंटनी होगी, जिसमें 10 फीसदी कर्मचारियों की नौकरी जाएगी.

Boeing And airbus

बोइंग दुनिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस कंपनी है.

Boeing To Cut 17000 Jobs: विमानन क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी बोइंग अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. कंपनी अपने वर्कफोर्स के करीब 10% भाग यानी 17,000 लोगों को इस छंटनी का हिस्सा बनाएगी. इसका मुख्य कारण वित्तीय संकट बताया जा रहा है.

बोइंग के चेयरमैन और CEO केली ऑर्टबर्ग ने कर्मचारियों को ईमेल भेजकर इस फैसले की घोषणा की. यह छंटनी आने वाले महीनों में होगी और इसमें “अधिकारी, प्रबंधक और कर्मचारी” शामिल होंगे.

कंपनी ने कहा, “हमारा व्यवसाय मुश्किल स्थिति में है और हम सभी के सामने आने वाली चुनौतियों को बढ़ा-चढ़ा कर बताना मुश्किल है. मौजूदा माहौल से निपटने के अलावा, हमें अपनी कंपनी को फिर से खड़ा करने के लिए कड़े फैसले लेने होंगे. इसके लिए कंपनी को संरचनात्मक बदलाव करने होंगे ताकि हम प्रतिस्पर्धी बने रह सकें और लंबे समय तक अपने ग्राहकों को सेवाएं दे सकें.”

Boeing Will Cut 17,000 Jobs
कुछ समय पहले बोइंग के हजारों कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे

कारखानों की हड़ताल के बीच आई बुरी खबर

यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब कंपनी एक मुश्किल वर्ष का सामना कर रही है. सितंबर के मध्य से बोइंग फैक्ट्री के 30,000 से अधिक कर्मचारी हड़ताल पर हैं.
कंपनी के CEO ने कहा, “हमें अपनी वित्तीय स्थिति का वर्कफोर्स से तालमेल बिठाने के लिए ऐसा करना पड़ेगा ताकि हम अपनी अन्य प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकें.”

कंपनी के CEO ने बताया- छंटनी में कौन शामिल होगा

CEO ने कहा, “आने वाले महीनों में, हम अपने वर्कफोर्स को लगभग 10% तक कम करने की योजना बना रहे हैं. इस छंटनी में अधिकारी, प्रबंधक और कर्मचारी शामिल होंगे. अगले सप्ताह, आपकी नेतृत्व टीम इस बारे में अधिक जानकारी साझा करेगी. इस फैसले के आधार पर हम आने वाली छुट्टियां भी आगे प्रॉसेस नहीं करेंगे.”

767 मालवाहक विमानों का प्रोडक्शन भी बंद होगा

उन्होंने कहा कि मौजूदा ऑर्डर पूरा करने के बाद, बोइंग वाणिज्यिक 767 मालवाहक विमानों का प्रोडक्शन भी 2027 तक बंद कर देगी.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read